Samachar Nama
×

IPL 2024 MI vs CSK कप्तान पांड्या ने किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा, मैच के बाद दिया ये बयान 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 के 29 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच के तहत सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से मात दी।वहीं मैच के दौरान जहां धोनी ने बल्ले से कमाल करते हुए हार्दिक पांड्या के 20 वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर महफिल लूटी।वहीं रोहित शर्मा ने आईपीएल में साल 2012 के बाद शतक लगाने का कारनामा किया।हालांकि मुंबई इंडियंस को हार मिलने से रोहित शर्मा का शतक बेकार ही गया।

 IPL 2024 MI VS CSK लाइव मैच में रोहित शर्मा की खिसक गई पैंट, मैच में घटी अजीब घटना, देखें VIDEO

https://samacharnama.com/

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान देते हुए कहा,ये ऐसा लक्ष्य (207) था जिसे हमें जरूर हासिल करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जिसमें पथिराना ने सबसे बड़ा अंतर पैदा किया। सीएसके अपने प्लान और उसे मैच के दौरान कैसे प्रयोग करना है उसमें काफी बेहतर दिखाई दी।

हिटमैन Rohit Sharma ने रचा नया इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
 

https://samacharnama.com/

पांड्या ने धोनी की मैदान में मौजूदगी को सीएसके लिए फायदेमंद बताते हुए कहा कि, उनके पास विकेट के पीछे एक ऐसा व्यक्ति मौजूद है जो लगातार ये बताता रहता है कि इस विकेट पर क्या करना चाहिए जो सही रहेगा और इससे गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा इस पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी।

IPL 2024 धोनी ने लगातार तीन छक्के जड़कर पांड्या को बुरी तरह धोया, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हमने टारगेट का पीछा करते हुए शुरुआत काफी बेहतर की थी जबतक पथिराना गेंदबाजी पर नहीं आए थे। उन्होंने आते ही हमें 2 झटके दे दिए।मौजूदा सीजन के तहत पांड्या की टीम को शुरुआती लगातार तीन मैच में हार मिली थी और ऐसे में टीम के लिए आगे की राह चुनौतीपूर्ण होती जा रही है।
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags