IPL 2024 धोनी ने लगातार तीन छक्के जड़कर पांड्या को बुरी तरह धोया, बनाया बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स ने बीते दिन मुंबई इंडियंस को मात देकर 20 रन से शानदार जीत दर्ज की है।इस जीत में धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी का योगदान रहा।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार रात को धोनी का पुराना अवतार देखने को मिला।मुकाबले टॉस हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी ।
IPL 2024 में CSK ने MI को मात देकर Points Table में मचाई ख़लबली, देखें सभी टीमों का हाल
सीएसके के लिए धोनी को बल्लेबाजी का मौका अंतिम चार गेंद शेष रहते हुए मिला। धोनी जब बल्लेबाजी करने उतरे तब चेन्नई सुपर किंग्स 20वें ओवर की दूसरी गेंद तक 186 रन बना लिए थे। धोनी ने स्ट्राइक लेने के साथ ही अपनी पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर छक्का लगाया, इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पूरी ताकत से मारते हुए गेंद को छक्के के लिए पहुंचा दिया, जबकि तीसरी गेंद पर धोनी ने वाइड लॉन्ग ऑन की ओर बल्ला घुमाते हुए उसे फिर फऐंस के बीच पहुंचा दिया।
KKR vs LSG Highlights फिल सॉल्ट के तूफान में उड़ी लखनऊ, केकेआर ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
आखिरी गेंद पर धोनी सिर्फ दो रन बनाने में सफल हो सके।इस तरह धोनी आईपीएल इतिहास में अब पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपनी पारी की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए हैं।
इससे पहले आईपीएल में सिर्फ दो ही खिलाड़ी ऐसा करने में सफल हो सके हैं और दोनों वेस्टइंडीज के हैं। सुनील नरेन ने साल 2012 में आरसीबी के खिलाफ मैच के 12 वें ओवर में ऐसा किया था, जबकि निकोलस पूरने ने पिछले सीजन यानि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 वें ओवर में यह कारनामा किया था। धोनी इस सीजन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।अब तक 6 मैचों में से 4 में बल्लेबाजी की है, उन्होंने 236 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 59 रन बनाए हैं।
DO NOT MISS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
MSD 🤝 Hat-trick of Sixes 🤝 Wankhede going berserk
Sit back & enjoy the LEGEND spreading joy & beyond 💛 😍
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #MIvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/SuRErWrQTG