Samachar Nama
×

IPL 2024 DC vs MI पंत-बुमराह के बीच देखने को मिलेगी जंग, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और प्लेइंग XI

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज डेस्क।आईपीएल 17 वें सीजन के तहत शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। मुंबई इंडियंस की तरह दिल्ली के लिए भी यह सीजन उतार चढ़ाव वाला रहा है, लेकिन ऋषभ पंत की अगुवाई दिल्ली ने पिछले चार मैचों में से तीन जीते हैं और अंक तालिका में अपनी स्थिति बेहतर की है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल 8 अंक लेकर छठे स्थान पर मौजूद है। अब मुंबई के खिलाफ जीत से दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ का दावा मजबूत होगा।

DC vs MI के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में होगी टक्कर, जानिए पिच से बल्लेबाज या गेंदबाज को किसको मिलेगी मदद
 


https://samacharnama.com/

मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने अपने खेले 8 मैचों में से तीन के तहत जीत दर्ज की और वह 6 अंक लेकर नौवें नंबर पर है।दिल्ली और मुंबई के बीच आईपीएल का इतिहास पुराना रहा है। दोनों टीमें जब भी टकराती हैं तो इनके बीच कड़ी भिड़ंत ही देखने को मिलती है।

IPL 2024 में गेंदबाजों की कुटाई देख फैंस भड़के, नाखुश अश्विन ने कर डाली ये मांग

https://samacharnama.com/

मुंबई और दिल्ली के बीच आईपीएल में अब तक 34 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से जहां मुंबई इंडियंस ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 15 मैचों में जीत मिली है।वहीं मुंबई ने दिल्ली के खिलाफ खेले गए पिछले तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। 

IPL 2024 261 रन बनाकर भी हारी केकेआर तो भड़क गए कप्तान श्रेयस अय्यर, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

https://samacharnama.com/

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक  11 मैच हुए हैं। इनमें से मुंबई इंडियंस ने जहां पांच मैच जीते हैं और दिल्ली कैपिटल्स को 6 मुकाबलों में जीत मिली है।आंकड़े यही कहते हैं कि दोनों टीमें मजबूत हैं और कोई भी किसी से कम नहीं है।

https://samacharnama.com/
नो टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह। [इम्पैक्ट सब: नुवान तुषारा]।

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्त्जे/जे रिचर्डसन, खलील अहमद, मुकेश कुमार। [इम्पैक्ट सब: रसिख सलाम।

Share this story

Tags