Samachar Nama
×

DC vs MI के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में होगी टक्कर, जानिए पिच से बल्लेबाज या गेंदबाज को किसको मिलेगी मदद
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन का 43 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा, जबकि मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले हो जाएगा। दिल्ली और मुंबई दोनों टीमों इस सीजन संघर्ष कर रही हैं, लेकिन पिछले मैच में सबसे मजबूत टीम हैदराबाद को मात देकर दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद हैं।बता दें कि नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच सफेद गेंद मैचों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद करती है।

IPL 2024 में गेंदबाजों की कुटाई देख फैंस भड़के, नाखुश अश्विन ने कर डाली ये मांग
 

https://samacharnama.com/

इस स्थान पर हाल के खेलों में गेंदबाजों का दबदबा रहा है और टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। पुरानी पिचों पर दूसरी पारी में विकेट नीचा जा रहा है और ऐसे में दोनों टीमें कल पहले बल्लेबाजी पसंद करेंगी।

IPL 2024 261 रन बनाकर भी हारी केकेआर तो भड़क गए कप्तान श्रेयस अय्यर, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
 

https://samacharnama.com/

दोनों टीमों की अंक तालिका में बात करें तो मुंबई इंडियंस से दिल्ली कैपिटल्स काफी बेहतर स्थिति में मौजूद है। मुंबई इंडियंस ने अपने खेले 8 मैचों में से तीन के तहत जीत दर्ज की है और वह 6 अंक लेकर नौवें स्थान पर मौजूद है।

 KKR vs PBKS 42 छक्के और 523 रन, पंजाब किंग्स ने कोलकाता को रौंदकर टी 20 में किया पहली बार ये करिश्मा 

https://samacharnama.com/

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 मैचों से चार के तहत जीत दर्ज करके 8 अंक के साथ छठे स्थान पर मौजूद है।बता दें कि जैसे -जैसे मौजूदा आईपीएल सीजन आगे बढ़ रहा है तो प्लेऑफ को लेकर जंग तेज हो रही है।टॉप 4 टीमें अंक तालिका में जो रहेंगी, वह प्लेऑफ का टिकट लेंगी।अभी अंक तालिका में काफी परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags