Samachar Nama
×

IPL 2024 261 रन बनाकर भी हारी केकेआर तो भड़क गए कप्तान श्रेयस अय्यर, मैच के बाद दिया बड़ा बयान
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ मैच में बड़ा करिश्मा करते हुए 261 रन लक्ष्य चेज किया। साथ ही 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो के शतक और शशांक सिंह, प्रभसिमरन के तूफानी अर्धशतकों के दम पर 8 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया।कोलकाता को मिली हार से कप्तान श्रेयस अय्यर निराश नजर आए और उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया।

 KKR vs PBKS 42 छक्के और 523 रन, पंजाब किंग्स ने कोलकाता को रौंदकर टी 20 में किया पहली बार ये करिश्मा 

https://samacharnama.com/

श्रेयस अय्यर ने कहा, अगर दिन की शुरुआत में मुझे पता होगा कि हम 260 रन बनाने जा रहे हैं तो मैं इसे तुरंत स्वीकार कर लेता।हमारे बल्लेबाजों ने जिस तरह से बैटिंग की वह देखने लायक था। जिस तरह सुनील नरेन आए और फिल साल्ट ने बैटिंग की वह प्रदर्शन देखना काफी सुखद अनुभव रहा ,दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया। 262 रनों का लक्ष्य का बचाव ना कर पाने को श्रेयस अय्यर ने अच्छा नहीं बताया है। साथ ही उन्होंने वापसी का भरोसा भी दिलाया है ।

IPL 2024 KKR के खिलाफ PBKS की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल में मची खलबली, देखें ताजा अपडेट
 

https://samacharnama.com/

वैसे हार के साथ केकेआर को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है और वह अंक तालिका में 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। बता दें कि कोलकाता की टीम अभी 6 मैच बाकी हैं।ऐसे में उसके पास आसानी से प्लेऑफ की में पहुंचने का मौका रहेगा।

IPL 2024 KKR vs PBKS Highlights पंजाब ने चेज किया टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा
 

https://samacharnama.com/

केकेआर की टीम अपने अगले मैच में जरूर वापसी करना चाहेगी।दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन मिलाजुला प्रदर्शन किया, लेकिन केकेआर के खिलाफ जीत से उसने वापसी की और अंक तालिका में भी दो अंक के साथ सुधार किया है।
https://samacharnama.com/

 

Share this story

Tags