Samachar Nama
×

IPL 2023:  कौन जमाएगा ऑरेंज कैप पर कब्जा, इन 5 खिलाड़ियों के बीच है जंग
 

0000111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के तहत प्वाइंट्स टेबल के साथ-साथ फैंस की नजरें ऑरेंज कैप की लिस्ट पर भी है। सीजन का लीग स्टेज राउंड अंतिम दौर में चल रहा है । 21 मई को लीग स्टेज के मैच खत्म हो जाएंगे और इसके बाद चार टीमों के बीच प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे और प्लेऑफ से पहले छह टीमें बाहर होने वाली हैं। दूसरी ओर सवाल यह भी है कि इस बार कौन बल्लेबाज ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाला है।

IPL 2023: जीत के बावजूद आगबबूला हुए कप्तान डेविड वॉर्नर, इस बात को लेकर फूटा गुस्सा
 

faf

बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है। फिलहाल आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने इस पर कब्जा जमाया हुआ है।फाफ डुप्लेसी ने 12 मैचों में 57.36 की औसत और 154.27 की स्ट्राइक रेट से 631 रन बनाए हैं।इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक जड़े हैं।वहीं गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं।उन्होंने 13 मैचों में 48 की औसत और 146.19 की स्ट्राइक रेट से 576 रन बनाए हैं।

IPL 2023: पंजाब किंग्स की हार के सबसे बड़े विलेन बने कप्तान धवन, टीम का कराया नुकसान
 

IPL 2022 RR vs LSG: Yashaswi Jaiswal के लंबे सिक्स से 103 मीटर खो गई गेंद, दूसरी गेंद मंगाने को मजबूर हुए अंपायर, देखें VIDEO

इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं।राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर हैं।उन्होंने 13 मैच में 47.92 की औसत और 166.18 की स्ट्राइक रेट से 575 रन बनाए हैं।

IPL 2023 : पंजाब किंग्स की हार से दो टीमों को हुआ फायदा, खुल गए प्लेऑफ के दरवाजे 
 

devon conway IPL1111111111111

इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने13 मैचों में 49.80 की औसत और134.59 की स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतक के साथ 498 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव ने 13 मैचों में 486 रनों 40.50 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं।

IPL 2023 Suryakumar Yadav111

Share this story