Samachar Nama
×

IPL 2023: जीत के बावजूद आगबबूला हुए कप्तान डेविड वॉर्नर, इस बात को लेकर फूटा गुस्सा

shikhar 1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स को 15 रन से मात देने में सफल रही । जीत के बाद भी दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर आगबबूला होते हुए नजर आए। मैच के बाद बात करते हुए कप्तान शिखर धवन ने खराब फील्डिंग के लिए अपनी खिलाड़ियों को फटकार लगाई है। कप्तान शिखर धवन अपनी टीम के खिलाड़ियों की द्वारा की गई फील्डिंग से निराश दिखे।

IPL 2023: पंजाब किंग्स की हार के सबसे बड़े विलेन बने कप्तान धवन, टीम का कराया नुकसान
 

dc vs srh111111111111222.JPGउन्होंने मैच के बाद कहा, हमने खराब फील्डिंग की लेकिन आखिरकार जीत हमारी हुई। हमने अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल किया। अच्छे विकेट पर खेलने से मदद मिली। लेकिन घर में काफी चुनौतीपूर्ण था। साथ ही उन्होंने कहा कि , हम वहां अच्छा नहीं कर सके। हमें अपने घरेलू मैदान पर निरंतरता की जरूरत थी। हम घरेलू मैदान पर अच्छा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। पृथ्वी की प्रभावशाली बल्लेबाजी देखना अच्छा था। रिली रूसो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

IPL 2023 : पंजाब किंग्स की हार से दो टीमों को हुआ फायदा, खुल गए प्लेऑफ के दरवाजे 

warner-------111

आज रात अंक प्राप्त करना अच्छा है। दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर ने दो  हम कैच मुकाबले में ड्रॉप किए थे। आठवें ओवर में एनरिक नॉर्खिया ने लियाम लिविंगस्टोन का कैच छोड़ा ।उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 94 रन की पारी खेली।

IPL 2023 :इस धुरंधर को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जल्द टीम इंडिया के लिए आएगा बुलावा 

DC-1-1111111111.JPG

वहीं यश ढुल ने अथर्व तैदे का कैच छोड़ा , जिसका फायदा उठाकर युवा बल्लेबाज ने अर्धशतक जड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और ऐसे में उसे इस जीत से कुछ ज्यादा फायदा नहीं हुआ है, लेकिन उसने अंक तालिका में अपनी स्थिति जरूर सुधारी है।दिल्ली अब अपने बचे हुए मैच को अपने नाम करके टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ ही करना चाहेगी।

pbks vs dc-1--11

 

 

Share this story