Samachar Nama
×

IPL 2023: पंजाब किंग्स की हार के सबसे बड़े विलेन बने कप्तान धवन, टीम का कराया नुकसान
 

shikhar dhawan,11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 64वें मैच में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हरा दिया । पंजाब किंग्स की इस बड़ी हार के सबसे बड़े विलेन कप्तान शिखर धवन बने ।उन्होंने मैच में कुछ गलत फैसले लिए और खराब बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

IPL 2023 : पंजाब किंग्स की हार से दो टीमों को हुआ फायदा, खुल गए प्लेऑफ के दरवाजे 
 

"shikhar dhawan,111111666611111111" "shikhar dhawan,1111116666111" "shikhar dhawan,1111116666" "shikhar dhawan,111111"

धवन का यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने रिली रोसो, पृथ्वी शॉ और कप्तान धवन की पारी के दम पर 20 ओवर में दो विकेट पर 213 रन बना डाले ।इसके जवाब में उतरी पंजाब को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी शिखर धवन के कंधों पर थी ।लेकिन शिखर धवन बिना खाता खोले आउट हो गए।

IPL 2023 : DC के खिलाफ मिली हार से PBKS के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किलें, देखें प्वाइंट्स टेबल
 

"shikhar dhawan,111111666611111111" "shikhar dhawan,1111116666111" "shikhar dhawan,1111116666" "shikhar dhawan,111111"

ईशांत शर्मा के खिलाफ शिखर धवन गोल्डन डक का शिकार बने। धवन ईशांत शर्मा की गेंद पर अमन हकीम खान को कैच देकर आउट हुए। पंजाब किंग्स की मुकाबले में खराब शुरुआत रही। धवन के जल्द आउट होने से टीम दबाव में आ गई और लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।हालांकि लियाम लिविंगस्टोन और अथर्व तैदे ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

IPL 2023 :इस धुरंधर को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जल्द टीम इंडिया के लिए आएगा बुलावा 

"shikhar dhawan,111111666611111111" "shikhar dhawan,1111116666111" "shikhar dhawan,1111116666" "shikhar dhawan,111111"

दिल्ली के खिलाफ मिली इस हार के साथ ही पंजाब किंग्स को बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है।दिल्ली के खिलाफ अगर धवन की टीम को जीत मिलती है तो प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत होसकती थी।बता दें कि पंजाब किंग्स इस सीजन अपने 13 मैच खेल चुकी है और उसे एक मुकाबला और खेलना है।
"shikhar dhawan,111111666611111111" "shikhar dhawan,1111116666111" "shikhar dhawan,1111116666" "shikhar dhawan,111111"

Share this story