IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ Virat Kohli बल्ले से रहे नाकाम, लेकिन फिर भी बना दिया ये रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के अहम मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से हराने का काम किया।इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली बल्ले से बड़ा कमाल नहीं कर सके।हालांकि उन्होंने बल्ले से नाकाम रहने के बाद फील्डिंग में कमाल करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट कोहली ने 19 गेंदों में 18 रनों की पारी खेली।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि विराट कोहली बल्ले से भले ही कमाल नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद फील्डिंग में दमदार प्रदर्शन करके बड़े रिकॉर्ड पर कब्जा जमा लिया। मुकाबले में विराट कोहली ने राजस्थान के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल का मोहम्मद सिराज के पहले ओवर में कैच पकड़ा और कीरोन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया । वह आईपीएल में बतौर नॉन विकेटकीपर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
IPL 2023 CSK vs KKR Live: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग xi

इस सूची में टॉप पर मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचान रखने वाले सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 100 ज्यादा कैच लिए हैं।राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला भले ही ना चल रहा है,लेकिन वह मौजूदा वक्त में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
IPL 2023 : Faf Du Plessis ने किया बड़ा कमाल, गेल और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

विराट कोहली ने इस सीजन अब तक शानदार बल्लेबाजी ही की है। विराट कोहली ने अब तक 12 मैचों में कुल 438 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने अब तक रन तो शानदार बनाए हैं, लेकिन उनका पिछले कुछ मैचों में स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय रहा है। विराट कोहली ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जलवा दिखाते हुए 46 गेंदों में 55 रन की पारी खेली थी।


