IPL 2023 : Faf Du Plessis ने किया बड़ा कमाल, गेल और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे फाफ डुप्लेसी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करने का काम किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी फाफ डुप्लेसी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली ।इस पारी में उन्होंने सीजन में 600 रन पूरे किए। यही नहीं अपनी इस पारी के दौरान ही फाफ डुप्लेसी ने बड़ा कमाल करते हुए क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स और डेविड वॉर्नर के खास क्लब में एंट्री मारी है।

दरअसल इतिहास रचते हुए फाफ डुप्लेसी ने अपने चार हजार रन पूरे कर लिए हैं । उनसे पहले डेविड वॉर्नर , एबी डीविलियर्स और क्रिस गेल ने ही सिर्फ ऐसा किया था। फाफ डुप्लेसी ने अपने 128वें मैच में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। आरसीबी के लिए इस सीजन उन्होंने 600 रन का आंकड़ा पार कर लिया है । अभी तक कुल 7 अर्धशतक वह लगा चुके हैं और ऑरेंज कैप की सूची में टॉप पर हैं । राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों पर 55 रन बनाए।
IPL 2023:PBKS और LSG की जीत से रोचक हुई प्वाइंट्स टेबल, दिल्ली समेत दो टीमें प्लेआफ से हुई बाहर

आईपीएल में चार हजार रन के साथ ही उन्होंने सीजन का 7वां अर्धशतक लगाते हुए दिग्गज एबी डीविलियर्स की बराबरी कर ली है। बता दें कि एक सीजन में सबसे ज्यादा 11 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने एक सीजन 8 अर्धशतक लगाए हैं।

तीसरे नंबर पर एबी डीविलियर्स के साथ सयुक्त रूप से डुप्लेसी आ गए हैं।माना जा रहा है कि फाफ डुप्लेसी का मौजूदा सीजन में दो मैच में और खेलना तय है । ऐसे में वह क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर सकते हैं।

🚨 Milestone Alert
4️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs & counting for @RCBTweets Captain @faf1307 🙌#TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/2N7hAQ7rRk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023


