IPL 2023 CSK vs KKR Live: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग xi
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 61 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत केकेआर से हो रही है। एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना है।बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ंने के लिए तैयार हैं ।इस सीजन के पहले मैच में धोनी की अगुवाई वाली टीम ने कोलकाता को मात दी थी।
IPL 2023 : Faf Du Plessis ने किया बड़ा कमाल, गेल और डिविलियर्स जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर के पास हार का बदला लेने का मौका रहने वाला है। आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स और केकेआर के बीच कुल 27 मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं ।वहीं केकेआर 9 मैचों में जीतने में कामयाब रही है।
वहीं दोनों टीमों के बीच यह मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है ।इस मैदान पर दोनों टीमों का 9 बार आमना -सामना हुआ है।इन मैचों में से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 और कोलकाता ने सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है। ऐसे में यहां केकेआर के सामने सीएसके का पलड़ा भारी लग रहा है।
IPL 2023:PBKS और LSG की जीत से रोचक हुई प्वाइंट्स टेबल, दिल्ली समेत दो टीमें प्लेआफ से हुई बाहर

चेन्नई और कोलकाता दोनों टीमों की निगाहें प्लेऑफ पर हैं।ऐसे में आज का मैच अहम हो जाता है।वहीं केकेआर के लिए तो करो या मरो की जंग चल रही है।कोलकाता को अगर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो हर हाल में जीत दर्ज करनी ही होगी।बता दें कि आईपीएल 2023 रोमांचक मोड़ पर चल रहा है, जहां से टीमों के लिए प्लेऑफ की दरवाजे खुल रहे हैं, वहीं कई टीमें बाहर हो रही हैं।
टीमें:
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (w), जेसन रॉय, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना



