Samachar Nama
×

IPL 2023 :RR vs PBKS के मैच पर मंडराया सांप का संकट, खिलाड़ियों का रहना होगा सावधान, जानिए आखिर क्यों
 

IPL 2023 RR vs PBKS1111133311111111111111122

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल के 16 वें सीजन के तहत राजस्थान रॉयल्स की टक्कर पंजाब किंग्स से होने वाली है। मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।गुवाहाटी में पहली बार कोई आईपीएल मैच खेला जाएगा।मुकाबले से पहले हम यहां गौर कर रहे हैं कि राजस्थान और पंजाब के मैच में पिच और मौसम का कैसा हाल रहने वाला है।

IPL 2023 RR vs PBKS: राजस्थान -पंजाब के मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल
 

"IPL 2023 RR vs PBKS11111333" "IPL 2023 RR vs PBKS1111133311111111111111" "IPL 2023 RR vs PBKS11111333111111111" "IPL 2023 RR vs PBKS11111333111"

बता दें कि गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम को राजस्थान रॉयल्स का जयपुर के अलावा दूसरा होम ग्राउंड बनाया गया है। इस मैच के तहत पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है । मैदान की बाउंड्री ज्यादा बड़ी नहीं हैं इसलिए बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का प्रयास कर सकेंगे।

IPL 2023 में राजस्थान का सामना होगा पंजाब किंग्स से, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानिए कैसा होगा प्लेइंग-XI
"IPL 2023 RR vs PBKS11111333" "IPL 2023 RR vs PBKS1111133311111111111111" "IPL 2023 RR vs PBKS11111333111111111" "IPL 2023 RR vs PBKS11111333111"

गुवाहाटी के इस मैदान पर अब तक तीन टी 20अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं।राजस्थान और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच से पहले सबकी नजरें गुवाहाटी के आसमान पर टिकी रहने वाली हैं, क्योंकि यहां मौसम भी पल-पल करवट बदलता है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन उमस काफी रहने वाली है और ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

IPL 2023 : हार्दिक पांड्या का दिल्ली के खिलाफ नहीं चला बल्ला, गुस्सा होकर बौखलाए फैंस ने किया जमकर ट्रोल
 

"IPL 2023 RR vs PBKS11111333" "IPL 2023 RR vs PBKS1111133311111111111111" "IPL 2023 RR vs PBKS11111333111111111" "IPL 2023 RR vs PBKS11111333111"

बारिश की बात करें तो उसकी उम्मीद है लेकिन ये ज्यादा देर तक टिकने वाली बारिश नहीं होगी और मैच पूरा हो पाएगा। तापमान की बात करें तो मैच वाले दिन 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में बदलते मौसम की  वजह से बारिश का साया तो मंडरा ही हुआ है।

"IPL 2023 RR vs PBKS11111333" "IPL 2023 RR vs PBKS1111133311111111111111" "IPL 2023 RR vs PBKS11111333111111111" "IPL 2023 RR vs PBKS11111333111"

Share this story