Samachar Nama
×

IPL 2023 में राजस्थान का सामना होगा पंजाब किंग्स से, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानिए कैसा होगा प्लेइंग-XI
 

IPL 2023 RR VS PBKS--1-11111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन में 8 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स की टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि राजस्थान और पंजाब अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है।राजस्थान ने सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज की थी तो वहीं पंजाब ने डकवर्थ लुईस नियम से कोलकाता को हराया था। पंजाब और राजस्थान दोनों दमदार टीमें हैं। ये जब भी आमने-सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक टक्कर ही देखने को मिलती है।

IPL 2023 : हार्दिक पांड्या का दिल्ली के खिलाफ नहीं चला बल्ला, गुस्सा होकर बौखलाए फैंस ने किया जमकर ट्रोल
 

"IPL 2023 RR VS PBKS--1-111" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-1111111111122" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-1111111" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-11111"

अब तक दोनों टीमों के बीच 24 बार आमना -सामना हुआ है ।इन मैचों में जहां राजस्थान रॉयल्स ने 14 मुकाबलों के तहत जीत दर्ज की है, वहीं 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा ।वहीं पंजाब को 10 मैचों में जीत मिली है ,उन्हें 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।पिछले सीजन यानि आईपीएल 2022 में दोनों टीमों के बीच एक बार आमना -सामना हुआ था।उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी ।

IPL 2023 में Orange और Purple Cap की जंग हुई रोचक, जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी हैं रेस में
 

"IPL 2023 RR VS PBKS--1-111" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-1111111111122" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-1111111" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-11111"

मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने अपना जलवा दिखाया था।उन्होंने 41 गेंदों में 68 रन ठोके थे।राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में 190 रन चेज कर लिए थे।पंजाब की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 56 रन बनाए थे।

IPL 2023 में लगातार दूसरी जीत के साथ GT ने Points Table में मचाई खलबली, जानिए क्या है बाकी टीमों का हाल
 

"IPL 2023 RR VS PBKS--1-111" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-1111111111122" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-1111111" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-11111"

पंजाब किंग्स के जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं हैं,वह चोट के चलते बाहर हैं। राजस्थान और पंजाब के पास मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं। राजस्थान की कप्तानी जहां संजू सैमसन के हाथों में है, जबकि पंजाब किंग्स का नेतृत्व शिखर धवन के हाथों में है। 

"IPL 2023 RR VS PBKS--1-111" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-1111111111122" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-1111111" "IPL 2023 RR VS PBKS--1-11111"

संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर, कप्तान), देवदत्त पद्दिकल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
 

Share this story