IPL 2023 : हार्दिक पांड्या का दिल्ली के खिलाफ नहीं चला बल्ला, गुस्सा होकर बौखलाए फैंस ने किया जमकर ट्रोल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में भले ही सफल रही है, लेकिन मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या का जलवा देखने को नहीं मिला है। कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार दूसरे मैच में बल्ले से खामोश रहे।मुकाबले में जब शुरुआत में ही गुजरात टाइटंस को तीन बड़े झटके लग गए थे, तब कप्तान हार्दिक पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ।
IPL 2023 में Orange और Purple Cap की जंग हुई रोचक, जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी हैं रेस में

कप्तान हार्दिक पांड्या के ऊपर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी। लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या खलील अहमद की गेंद पर खच्चा खा गए और 5 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या के फ्लॉप शो देखकर फैंस भी नाराज हुए हैं।बता दें कि हार्दिक पांड्या की गिनती विस्फोटक बल्लेबाजों में होती है, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास कमाल लगातार नहीं कर पा रहे हैं।

हालांकि बतौर कप्तान वह अपना जलवा दिखाते हुए नजर आए हैं।हार्दिक पांड्या के फ्लॉप होने से टीम का मध्यक्रम कमजोर हो जाता है। गुजरात टाइटंस को अपनी लय ऐसे ही कायम रखनी है तो हार्दिक पांड्या को कमाल करना होगा।टीम के लिए आने वाले मैचों में अब उनका दमदार प्रदर्शन करना जरूरी हो जाता है। दिल्ली और गुजरात की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए, वहीं इसके जवाब उतरी गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो साईं सुदर्शन रहे, जिन्हें दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ye bahut overrated hai!
— Dr.Kapil (@griffin_aqua) April 4, 2023
Ab iska carrier finish almost !
Pandiya in not in form like 2022
— Prasunjha (@Prasunj90898109) April 4, 2023
Ghondiya Mavane 😸😹😼 pic.twitter.com/kZbUVnG8y3
— SɛɛꪀᎥꪜɑ𝘴ɑꪀ.Ꮯ ✨👑 (@seeni_vasan_c) April 4, 2023
Let's laugh at chapri 😂😂😂😂
— Ábdüllàh (@Abdullah2253241) April 4, 2023
145 kmph ball by khaleel Ahmed😱
— Cric18 (@Criclav_18) April 4, 2023


