IPL 2023 PBKS vs GT Live: गुजरात ने जीता टॉस, प्लेइंग इलेवन में हुए बदलाव, देखें दोनों टीमें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर होंगी।ऐसे में बल्लेबाजों को अपना जलवा दिखाना होगा।
IPL 2023 PBKS vs GT LiveIPL 2023 PBKS vs GT Live : गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

13 अप्रैल को खेले जा रहे इस मैच में पंजाब और गुजरात के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। वैसे पंजाब और गुजरात के हेड टूड रिकॉर्ड्स की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर ही देखने को मिली है।इन दोनों टीमों के बीच अब तक दो आईपीएल मैच खेले गए हैं,जिनमें एक मैच में पंजाब किंग्स को और एक मुकाबले में गुजरात को जीत मिली है।आईपीएल में दोनों टीमों के बीच कोई मैच टाई या बेनतीजा नहीं रहा है।

इन मैचों के रिकॉर्ड के आधार पर कहा जा सकता है कि इस मैच में भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।आईपीएल 2023 में दोनों ही टीमों ने जीत के साथ शुरुआत की थी । 16 वें सीजन के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया था
PBKS vs GT के बीच भिड़ंत आज, जानिए किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी और देखें प्लेइंग XI

।वहीं पंजाब ने अपने पहले मैच में केकेआर को 7 रन से मात दी थी। दोनों टीमों ने शुरुआत के अपने 2-2 मैच जीते थे, लेकिन इसके बाद दोनों टीमों के तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।दोनों टीमों को आज के मैच के तहत जीत की दरकार है, लेकिन सफलता किसे मिलती है, यह तो देखने वाली बात रहती है।
टीमें:
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (w), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (w), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल


