Samachar Nama
×

Breaking IPL 2023 PBKS vs GT Live : गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

pbks  vs gt--1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 18 वें मैच के तहत पंजाब किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबला 7.30 बजे से शुरु हुआ है, वहीं इससे पहले शाम 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए उतरे, जहां गुजरात टाइंटस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

pbks vs gt dream11PBKS vs GT का मुकाबला कितने बजे से होगा शुरू, क्या है मैच टाइमिंग, जानिए कैसे देखें Live
 

"pbks  vs gt--1-1333" "pbks  vs gt--1-133311111111111111" "pbks  vs gt--1-1333111111111" "pbks  vs gt--1-133311111"

आज यहां गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं, वहीं  पंजाब किंग्स का नेतृत्व शिखर धवन के हाथों में है।बता दें कि पंजाब किंग्स और गुजरात की मौजूदा सीजन में बराबरी की स्थिति है । गुजरात टाइटंस ने अपने खेले 3 मैचों में से दो के तहत जीत दर्ज की है । गुजरात टाइटंस 4 अंक लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है। पंजाब किंग्स ने भी तीन मैच खेले हैं और दो के तहत जीत दर्ज की है।

PBKS vs GT Dream 11 Prediction: ये 11 चुन लिए तो हो जाएंगे मालामाल, जमकर बरसेगा पैसा
 

"pbks  vs gt--1-1333" "pbks  vs gt--1-133311111111111111" "pbks  vs gt--1-1333111111111" "pbks  vs gt--1-133311111"

पंजाब किंग्स भी 4 अंक लेकर छठे स्थान पर है। दोनों टीमों के अंक तक बराबर है,लेकिन रन रेट में फर्क है।ऐसे में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स जीत के साथ ही अपने नेट रन रेट को भी बेहतर करना चाहेंगी।

 PBKS vs GT के बीच भिड़ंत आज, जानिए किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी और देखें प्लेइंग XI
 

"pbks  vs gt--1-1333" "pbks  vs gt--1-133311111111111111" "pbks  vs gt--1-1333111111111" "pbks  vs gt--1-133311111"

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल में अपना पिछला मैच हार चुकी हैं।ऐसे में इस मैच से वह जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। गुजरात टाइटंस और पंजाब  किंग्स दोनों ही पॉवर हिटर बल्लेबाज हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं।ऐसे में माना जा रहा हैकि पंजाब और गुजरात के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। 

"pbks  vs gt--1-1333" "pbks  vs gt--1-133311111111111111" "pbks  vs gt--1-1333111111111" "pbks  vs gt--1-133311111"

Share this story