Samachar Nama
×

PBKS vs GT के बीच भिड़ंत आज, जानिए किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी और देखें प्लेइंग XI
 

pbks0--1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में गुरुवार को 18वें मैच के तहत पंजाब किंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों को अपने पिछले मैच में हार मिली थी । गुजरात टाइटंस को केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पंजाब किंग्स को सनराइजर्स  के खिलाफ हार मिली थी।दोनों ही टीमों की निगाहें जीत की पटरी पर लौटने की रहने वाली हैं।

IPL 2023:MS Dhoni की बल्लेबाजी के दीवाने हुए लोग, टूट गए व्यूरशिप के सारे रिकॉर्ड
 

"pbks 00111" "pbks 111133" "pbks 111123333" "pbks 00111111"

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक दो बार आमना -सामना हुआ है। ये दोनों ही मैच आईपीएल 2022 में में खेले गए थे। तब एक  मैच में गुजरात ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं एक मैच में ही पंजाब किंग्स को 8 विकेट से जीत मिली थी।एक तरह से दोनों ही टीमों के बीच बराबरी की टक्कर ही रही है। पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के कुछ खिलाड़ी मौजूदा सीजन में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं ।

  RR के खिलाफ मिली शर्मनाक शिकस्त से आगबूला हुए MS Dhoni, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा
 

"pbks 00111" "pbks 111133" "pbks 111123333" "pbks 00111111"

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन इस टू्र्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं ।उन्होंने तीन मैचों में 225 रन जड़े दिए थे। हैदराबाद के खिलाफ मैच में तो उन्होंने नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी।

IPL 2023, CSK vs RR: धोनी की चेन्नई को मात देकर राजस्थान ने रचा इतिहास, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
 

"pbks 00111" "pbks 111133" "pbks 111123333" "pbks 00111111"

माना जा रहा है कि शिखर धवन गुजरात टाइटंस के लिए  ड़ी चुनौती पेश करेंगे। गुजरात के लिए पिछले मैच में राशिद खान ने हैट्रिक ली थी, लेकिन वह टीम की हार नहीं टाल सके थे।दोनों टीमें आज के मैच के तहत बदलाव के साथ  ही उतरने वाली हैं। गुजरात टाइटंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की वापसी होगी, जो पिछले मैच में नहीं खेले थे।

"pbks 00111" "pbks 111133" "pbks 111123333" "pbks 00111111"

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान),मैथ्यू शॉर्ट, राज बावा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, कगिसो रबाड़ा, मोहित राठी, बलतेज सिंह, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल

Share this story