IPL 2023 KKR vs SRH Live : आंद्रे रसेल ने बरपाया कहर, एक ही ओवर में झटके दो विकेट, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के19वें मैच के तहत शुक्रवार को केकेआर की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है।ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इस मैच के तहत आंद्रे रसेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को दवाब में ला दिया है।दरअसल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरती हैदराबाद के लिए हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की ।
IPL 2023 राशिद की फिरकी में फंसे Short, गुगली से उड़ा दी गिल्लियां, वीडियो देखें

शुरुआत तो टीम की ठीक रही थी, लेकिन इसके बाद अहम विकेट गिर गए। लेकिन घातक खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने पॉवर प्ले में ही हैदराबाद को दो बड़े झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया। केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने पारी का पांचवां ओवर आंद्रे रसेल को थमाने का काम किया।रसेल ने इस ओवर की पहली गेंद पर मयंक अग्रवाल को शिकार बनाया।
MS Dhoni क्या चोट की वजह से होंगे बाहर, CSK के कप्तान की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट

मयंक अग्रवाल वरुण चक्रवर्ती को कैच देकर आउट हुए।वहीं उन्होंने 13 गेंदों में 9 रन की पारी खेली।इसके बाद आंद्रे रसेल का घातक प्रदर्शन यही नहीं रुका, उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी को पवेलियन की राह दिखाई।
IPL 2023 में KKR vs SRH के बीच होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

राहुल त्रिपाठी 4 गेंदों में दो चौके की मदद से 9 रन की पारी खेलकर गुरबाज को कैच देकर आउट हुए।इन दो विकेटों खोने के साथ ही हैदराबाद दबाव में तो आई है,लेकिन दूसरी ओर हैरी ब्रूक ने पारी की शुरुआत करते हुए टीम को संभालने का काम किया।सनराइजर्स हैदराबाद की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर रहने वाली है।केकेआर अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है। आज की पिच भी ऐसी है जिस पर चेज करना आसान रहने वाला है। केकेआर का अब तक ईडन गार्डन्स मैदान में रिकॉर्ड शानदार है।

Make that two in an over!
Double-strike for @Russell12A ⚡️⚡️
Rahul Tripathi departs for 9.
Follow the match ▶️ https://t.co/odv5HZvk4p#TATAIPL | #KKRvSRH https://t.co/1jaaJ2yxzy
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2023

