क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 19वें मैच में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।केकेआर ने पिछला मैच गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह के दम पर जीता था। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो लगातार दो मैचों में हार के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ उनको 8 विकेट से जीत मिली थी।
KKR vs SRH की जंग आज, जानिए किस टीम का पलड़ा अब तक रहा है भारी और प्लेइंग इलेवन

मुकाबले से पहले हम यहां कोलकाता और हैदराबाद की पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाजों को भरपूर फायदा मिल सकता है और रनों की बौंछार देखने को मिल सकती है, लेकिन जब वही टीम गेंदबाजी कर रही होगी तब उसे ओस का सामना करना पड़ा ।कोलकाता ने इस मैदान पर ही बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था ।
IPL 2023: शिखर धवन के पास है ऑरेंज कैप, जानिए किसके सिर पर है पर्पल कैप

वहीं इसके जवाब में आरसीबी की टीम 123 रन बना सकी थी। केकेआर को 81 रनों से जीत मिली थी।वहीं मौसम की बात करें तो कोलकाता के मौसम को भांपना किसी के लिए भी आसान नहीं है।
IPL 2023 : पंजाब के खिलाफ छोटी सी पारी में David Miller ने किया बड़ा कमाल, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड

अनुमान यही है कि मैच में बारिश ख़लल नहीं डालेगी और दोनों टीमों के बीच भरपूर मैच देखने को मिलेगा। कोलकाता में आज अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेंटग्रीड तक जा सकता है और इस गर्मी में असर शाम को भी महसूस होने वाला है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं।मुकाबला भले ही शाम के समय खेला जाना है, लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों को उमस परेशान कर सकती है।


