IPL 2023 : पंजाब के खिलाफ छोटी सी पारी में David Miller ने किया बड़ा कमाल, तोड़ डाला ये रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के 18वें मैच में गुजरात टाइटंस 6 विकेट से पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही । डेविड वॉर्नर ने गुजरात के लिए मुकाबले छोटी पारी ही खेली, लेकिन बड़ा कमाल करते हुए एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।डेविड मिलर ने 18 गेंद में एक चौके की मदद से नाबाद 17 रन की पारी खेली। डेविड मिलर आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद पारी खेलने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
IPL में 3 साल बाद धाकड़ गेंदबाज की हुई वापसी, प्लेयर ऑफ मैच का खिताब जीतकर मचाया तहलका

यह 25 वीं बार है जब डेविड मिलर लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद पवेलियन लौटे हैं। बता दें कि 25 वीं बार है जब डेविड मिलर लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद पवेलियन लौटे हैं।इस मामले में उन्होंने यूसुफ पठान (24) और विराट कोहली (23) को पीछे छोड़ा।
IPL 2023: जीत के बाद भी आगबबूला हुए कप्तान Hardik Pandya, ये बयान देकर मचाई सनसनी

बता दें कि गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में रोमांचक जंग देखने को मिली ।आखिरी ओवर तक मैच गया , जहां गुजरात टाइटंस की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर153 रन बनाए,
IPL 2023: गुजरात की जीत के साथ CSK को लगा झटका, हार से पंजाब को हुआ नुकसान, देखें Points Table

इसके जवाब में गुजरात ने एक गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।गुजरात टाइटंस को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाने में शुभमन गिल की पारी का अहम योगदान रहा। शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली।

Most Unbeaten innings in IPL chases
34 - Ravindra Jadeja
33 - MS Dhoni
26 - Dinesh Karthik
25 - David Miller*
24 - Yusuf Pathan
23 - Virat Kohli#IPL2023
— CricBeat (@Cric_beat) April 13, 2023

