Samachar Nama
×

IPL 2023 DC vs MI: दिल्ली के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा फैंस को देंगे बड़ा तोहफा, जानिए कब- कहां फ्री में देखें LIVE मैच
 

mi-1-1-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में लीग स्टेज के तहत आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। दोनों ही टीमों ने मौजूदा सीजन में एक भी मैच नहीं जीता है।ऐसे में दिल्ली और मुंबई की निगाहें जीत का खाता खोलने पर हैं। बता दें मुंबई इंडियंस एक चैंपियन टीम है जो अब तक सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीत चुकी है।ऐसे में वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ा कमाल करते हुए जीत सकती है।

IPL 2023:DC vs MI के मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी, जानिए आज किसे मिलेगी पहली जीत
 


 IPL 2022 MI vs SRH Highlights: “हम इस ओवर तक मैच में बने हुए थे”, Rohit Sharma ने करारी हार के बाद बताया किसकी गलती से हाथ से निकला मैच

कप्तान रोहित शर्मा फैंस को जीत का तोहफा दे सकते हैं।इसके अलावा रोहित शर्मा से  बड़ी पारी की उम्मीद भी का जा रही है। दिल्ली के घरेलू मैदान पर भले ही मैच खेला जाना है, लेकिन रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं कि वह किसी भी मैदान पर बड़ी पारी खेल सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगर रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो मुंबई इंडिंयस की जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। 

RCB को मिली हार लेकिन Virat Kohli ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में स्थापित किया एक नया कीर्तिमान 

rohit sharma,rohit sharma batting,rohit sharma interview,rohit sharma status,rohit sharma press conference,rohit sharma angry on sky,rohit sharma angry on surya,hardik pandya vs rohit sharma,rohit sharma press conference today,rohit sharma pc,rohit sharma six,rohit sharma csk,rohit sharma angry,rohit sharma india,india rohit sharma,rohit sharma crying,hitman rohit sharma,rohit sharma warning,rohit sharma wedding,rohit sharma cricket

 

वैसे आपको बात दें कि मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले इस मैच को आप घर बैठे देख सकते हैं । बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।मैच में टॉस करीब 7 बजे हो जाएगा।

IPL 2023: विराट की टीम के खिलाफ जीत के बाद Gautam Gambhir ने खोया आपा, मैदान पर की ये हरकत, देखें VIDEO

rohit

बता दें कि अगर टीवी पर इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों के जरिए देख सकते हैं। वहीं अगर मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा ऐप के जरिए मैच का आनंद उठा सकते हैं। मुकाबले को जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में देखा जा सकता है।अच्छी ख़बर यह भी है कि हिंदी समेत तमाम भारतीय भाषाओं में कमेंट्री का मजा उठाया जा सकता है।

IPL 2022 MI VS DC111111111111.GIF

Share this story