IPL 2023: विराट की टीम के खिलाफ जीत के बाद Gautam Gambhir ने खोया आपा, मैदान पर की ये हरकत, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 15 वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी को एक विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच जीत के लिए संघर्ष आखिरी गेंद तक देखने को मिला। आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटोर गौतम गंभीर खुद पर काबू नहीं कर पाए और आपा खोकर आक्रामक जश्न भी मनाने लगे। गौतम गंभीर के इस बेकाबू जश्न को देखकर हर कोई चौंक गया ।
IPL 2023 में धाकड़ बल्लेबाज ने रचा इतिहास, जड़ी दी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

आरसीबी के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने जैसे ही जीत दर्ज की तो गौतम गंभीर का आक्रामक रूप देखने को मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच जीतते ही मेंटोर गौतम गंभीर पूरे जोश के साथ अपनी कुर्सी से उछलते हुए दिखे और गुस्से में आक्रामक होकर जश्न मनाने लगे। गौतम गंभीर के चेहरे पर इतना जोश और गुस्सा पहली बार देखने को मिला। इससे कहीं ना कहीं फैंस का भी चौंकना लाजिमी हो जाता है।
IPL 2023 में DC vs MI की होगी टक्कर, जानिए दोनों की Playing 11 और बनाएं अपनी ड्रीम XI

लखनऊ की जीत के बाद गौतम गंभीर चिन्ना स्वामी स्टेडियम में आरसीबी के मौजूद फैंस को इशारों से चुप कराते हुए भी दिखे। गौतम गंभीर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने मुंह पर उंगली रखकर फैंस को चुप होने का इशारा कर रहे।
IPL 2023 में DC vs MI की होगी टक्कर, जानिए दोनों की Playing 11 और बनाएं अपनी ड्रीम XI

बता दें कि आरसीबी ने घरेलू मैदान पर मैच खेला और इसलिए स्टेडियम में दर्शकों की संख्या काफी ज्यादा थी। आरसीबी की हार से क्रिकेट फैंस भी निराश होकर रह गए हैं। बता दें कि आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो अंक अर्जित किए।वह प्वाइंट्स टेबल में छह अंक लेकर टॉप पर पहुंच गई है।वहीं आरसीबी को दो अंक का नुकसान हुआ है।
IPL 2023: आरसीबी को डबल झटका, हार के बाद कप्तान पर लगा लाखों रुपये का जुर्माना

Gautam Gambhir absolute madness🤣😂😂
— INDERJEET SHAN (@INDERJEETSHAN1) April 10, 2023
What a win by lucknow👑
WHAT A MATCH! 🤯🍿
Lucknow Super Giants chase down 213 in a last ball thriller 🔥
💥16 times 200+ score has been chased down in Chinnaswamy Stadium#LSGvRCB #RCBvLSG#IPL2023 #RCBvLSG #CricketTwitter pic.twitter.com/7I8BBhfx7c
Gautam Gambhir to RCB Fans !! 🔥
— Tanay Vasu (@tanayvasu) April 10, 2023
pic.twitter.com/2zzGEuFRHr
That Gautam Gambhir reaction at the end was 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/YzJAu61JxH
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 10, 2023

