Samachar Nama
×

IPL 2023, DC vs MI Live : रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की जीत हुई तय, टॉस के बाद सामने आई बड़ी वजह
 

DC VS MI-=1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।मुंबई इंडियंस की टॉस जीतते ही मुकाबले में भी जीत तय हो गई है ।दरअसल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस ही मैच का बॉस बनता है ।पिछले मैचों के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं।

IPL 2023, DC vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

"IPL 2023, DC vs MI Live Score1111111111112221111" "DC VS MI-=1-122211112" "DC VS MI-=1-1222111" "DC VS MI-=1-1222"

पिछले चार सालों से इस मैदान पर खेले गए टी 20 मैचों में ज्यादातर चेज करने वाली टीम को ही जीत मिली है।ऐसे में टीमें टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी  करना पसंद करती हैं।मुंबई इंडियंस ने भी आज के मैच के तहत ऐसा ही कुछ किया है।बता दें कि साल 2019 से लेकर अब तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 31 टी 20 मैच खेले गए हैं।इस दौरान बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 23 मुकाबले जीते हैं।

IPL 2023 DC vs MI: दिल्ली के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा फैंस को देंगे बड़ा तोहफा, जानिए कब- कहां फ्री में देखें LIVE मैच
 

"IPL 2023, DC vs MI Live Score1111111111112221111" "DC VS MI-=1-122211112" "DC VS MI-=1-1222111" "DC VS MI-=1-1222"

वहीं 6 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है।अन्य दो मैच टाई रहे हैं।आज होने वाले इस मैच में भी अगर यही ट्रेंड जारी रहता है तो मुंबई इंडियंस का जीत का खाता खुल जाएगा।

IPL 2023:DC vs MI के मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी, जानिए आज किसे मिलेगी पहली जीत
 

"IPL 2023, DC vs MI Live Score1111111111112221111" "DC VS MI-=1-122211112" "DC VS MI-=1-1222111" "DC VS MI-=1-1222"

आपको बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ही दोनों ऐसी टीमें हैं जो अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं।दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन तीन मैच खेल चुकी है, लेकिन तीनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।वहीं मुंबई इंडियंस ने भी दो मुकाबले खेले हैं,लेकिन उसने भी दोनों मैच हारे हैं।वैसे अब दोनों टीमों पर जीत का दबाव है।
 

"IPL 2023, DC vs MI Live Score1111111111112221111" "DC VS MI-=1-122211112" "DC VS MI-=1-1222111" "DC VS MI-=1-1222"

मुंबई: रोहित शर्मा, इशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, नेहाल वढेरा, अरशद ख़ान, रायली मेरेडिथ, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ़

इम्पैक्ट खिलाड़ी: टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, स्टब्स, रमनदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर

दिल्ली: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, मुस्तफ़िजर रहमान, अनरिख़ नॉर्खिए, कुलदीप यादव

इम्पैक्ट खिलाड़ी: अमन ख़ान, मुकेश कुमार, सरफ़राज़ ख़ान, प्रवीण दुबे, इशांत शर्मा

Share this story