Samachar Nama
×

'भाई तुम अब रिटायरमेंट ले लो', हार से भड़के मुंबई इंडियंस के फैंस ने Rohit Sharma को जमकर किया ट्रोल 
 

mi --11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के पांचवें मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए, लेकिन इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिसके बाद उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

   IPL 2023, RCB vs MI : विराट-फाफ के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, सोशल मीडिया पर लाई मीम्स की बाढ़
 

"mi--1-11" "mi-1-11-11" "mi-1-1--111" "mi--1-111"

कप्तान रोहित के कंधों पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन वह 10 गेंद खेलकर 1 रन ही बना सके।यह रोहित शर्मा की करियर की सबसे खराब पारियों में से एक रही। खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। वहीं कई लोग उन्हें रिटायरमेंट तक लेने की सलाह दे रहे हैं। बता दें कि मुकाबले में मुंबई इंडियंस के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप ही रहे ।

 RCB vs MI Most Fours Highlights: बैंगलोर -मुंबई के बीच हुई हाइवोल्टेज भिड़ंत, मैच में हुई चौकों की बारिश, देखें VIDEO

"mi--1-11" "mi-1-11-11" "mi-1-1--111" "mi--1-111"

तिलक वर्मा ने जरूर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया।उन्होंने 84 रनों की तूफानी पारी खेली। वैसे रोहित शर्मा इस मैच में बल्ले से कमाल ना कर सके हों, लेकिन उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।

RCB vs MI Most Sixes Highlights: विराट -डुप्लेसी ने मुंबई के गेंदबाजों को जमकर कूटा, मैच में कर दी छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
 

"mi--1-11" "mi-1-11-11" "mi-1-1--111" "mi--1-111"

रोहित शर्मा टी 20 में बतौर कप्तान 200 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है । साथ ही टी 20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं । महेंद्र संह धोनी इस मामले में टॉप पर हैं ।महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान 307 मैच खेले हैं।आईपीएल 2023 की हार के साथ शुरुआत करना मुंबई इंडियंस के लिए चिंता की बात है।

"mi--1-11" "mi-1-11-11" "mi-1-1--111" "mi--1-111"



 


 

Share this story