Samachar Nama
×

World Cup 2023 में अचानक पाकिस्तान की खुल गई पोल, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर छिपाई गई ये बात
 

Shaheen Afridi T20 WC2022

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप से पहले पाकिस्तानी टीमों को अपने दोनों वार्म अप मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब वह मौजूदा टूर्नामेंट के तहत अपने पहले मैच में नीदरलैंड से भिड़ंने वाली है। हैदराबाद में होने वाले इस मैच से पहले पाकिस्तानी टीम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें बाबर आजम की टीम की पोल खुलती नजर आ रही है।पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास ने खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

World Cup 2023 के लिए कमेंटेटरों की लिस्ट, ये दिग्गज खिलाड़ी बिखेरेंगे अपनी आवाज का जादू
 

T20 World Cupभारत के खिलाफ तहलका मचाने वाले Shaheen Shah Afridi का बड़ा बयान, कहा- ‘सपने सच होते हैं’

उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के साथ बातचीत के दौरान बताया कि अफरीदी की उंगली सूजी हुई है। बड़ी बात ये है कि बाएं हाथ की उंगुली है जिससे शाहीन गेंदबाजी करते हैं। शाहीन की गेंदबाजी वाली उंगुली का सूजने का मतलब है कि वो ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। शाहीन अफरीदी को यह चोट एशिया कप में भारत के खिलाफ मैच में लगी थी।

shaheen afridi 0-1-1-11

मैच में तब फील्डिंग के दौरान शाहीन अफरीदी की उंगुली मोड़ गई थी और इसके बाद कुछ समय के लिए वह मैदान से बाहर भी गए थे।अब जैनब ने बताया है शाहीन की उंगुली अब तक सूजी हुई है। वो खेल तो सकते हैं, लेकिन वो गेंदबाजी में अपना 100 परसेंट नहीं दे पा रहे हैं या नहीं ये कोई नहीं जानता ।

आखिर क्यों 40,000 लोग फ्री में देखेंगे पहला मुकाबला, विश्व कप के लिए ये है खास तैयारी
 

Wasim Akram shaheen afridi---111---11111333

मोहम्मद आमिर के साथ बातचीत के दौरान ही जैनब ने यह भी बताया है कि पाकिस्तान टीम को नसीम शाह की चोट से बड़ा झटका है।बता दें कि नसीम शाह को  भी एशिया कप में चोट लगी थी, वह विश्व कप भी नहीं खेल पा रहे हैं।उनकी जगह हसन अली टीम में शामिल किए गए हैं।

ENG vs NZ Playing 11: विलियम्सन के बगैर उतरेगी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के लिए नहीं खेलेगा ये मैच विनर, देखें प्लेइंग XI
 

 

shaheen shah afridi--1

Share this story