Samachar Nama
×

आखिर क्यों 40,000 लोग फ्री में देखेंगे पहला मुकाबला, विश्व कप के लिए ये है खास तैयारी
 

wc

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है।टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरु होगा।

Cricket World Cup 2023 --1-1--11-1-1111.JPG

ये है पूरा मामला
 विश्व कप के लिए भारतीय जनता पार्टी ने खास तैयारी कर ली है। ख़बरों की माने तो पार्टी ने अपने सभी वार्ड से 800 महिलाओं को फ्री में टिकट देने का प्लान बनाया है। और सबसे अलग बात ये है कि 40 हजार में सभी महिलाएं ही रहेंगी। भारतीय जनता पार्टी का ये प्लान अनोखा और शानदार है। यही नहीं पहले मैच को इससे ज्यादा खास नहीं बनाया जा सकता था।यही नहीं टिकट के साथ-साथ सभी महिलाओं का खाना भी फ्री में रहेगा।

Cricket World Cup 2023 --1-1--11-1-1111.JPG


भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड
  वनडे क्रिकेट के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 95 मैच खेले गए हैं। इन मैचों में से इंग्लैंड ने 45 और न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। चार मैचों का परिणाम नहीं निकल सका, जबकि बाकी मैच टाई रहे। इस दौरान इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 47.36 का जबकि कीवी टीम का 46.31 प्रतिशत रहा है।

Cricket World Cup 2023 --1-1--11-1-1111.JPG

इंग्लैंड की टीम मौजूदा चैंपियन है।इंग्लैंड ने पिछले विश्व कप में  न्यूजीलैंड को मात दी थी। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 10 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 5-5 के तहत जीत दर्ज  इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने की है। 

Cricket World Cup 2023 --1-1--11-1-1111.JPG

Share this story