ENG vs NZ Playing 11: विलियम्सन के बगैर उतरेगी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के लिए नहीं खेलेगा ये मैच विनर, देखें प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है।टूर्नामेंट के पहले ही मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरु होगा। दोनों टीमों के बीच 2019 का विश्व कप फाइनल खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को मात दी थी।
World Cup 2023, ENG vs NZ बल्लेबाज या गेंदबाज किसे मिलेगा फायदा, जानिए अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट

हालांकि मैच के परिणाम को लेकर तब विवाद रहा था। बता दें कि पिछले विश्व कप के फाइनल को इँग्लैंड ने मैच और सुपर ओवर के टाई रहने के बाद बाउंड्री काउंट नियम के हिसाब से जीता था।न्यूजीलैंड के क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी उस हार को अब तक नहीं भूल पाए हैं। बता दें कि आज के मैच के तहत दोनों टीमों की निगाहें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर रहने वाली हैं।वैसे न्यूजीलैंड के लिए बड़ा झटका यह है कि पहले मैच में कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे।
World Cup 2023 के शुरु होने से पहले एक साथ नजर आए 10 टीमों के कप्तान, देखें फोटोज

उनकी जगह रचिन रविंद्र को मौका दिया जा सकता है।रचिन ने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी। रचिन स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्हें जेम्स नीशम के ऊपर तरजीह दी सकती है।वहीं टीम के तेज गेंदबाज टिम साऊदी का चोट के चलते खेलना संदिग्ध है। कीवी टीम के लिए पहले मैच में टॉप ऑर्डर में डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल खेल सकते हैं।वहीं मध्यक्रम में टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स बड़ी भूमिका अदा करेंगे।
World Cup 2023: क्या टीम इंडिया तीसरी बार खिताब करेगी अपने नाम, कप्तान रोहित ने दिया ये जवाब

विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ही टीम का अगुवाई करेंगे। तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन संभालेंगे।।स्पिन विभाग का भार मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी पर होगा।दूसरी ओर इँग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स के खेलने पर संशय के बादल हैं। कप्तान जोस बटलर ने खुद बताया है कि स्टोक्स कूल्हे की समस्या से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो लियाम लिविंग स्टोन मोईन अली, सैम कुर्रन और क्रिस वोक्स जैसे अच्छे ऑलराउंडर हैं। बल्लेबाजों में टीम के पास बेयरस्टो, डेविड मलान, जोस रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान बटलर हैं। टीम का गेंदबाजी विभाग भी अच्छा है। आदिल रशीद और मार्क वुड जैसे अऩुभवी।साथ ही रीस टॉप्ले और डेविड विली खेल सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड।
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम/रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

