Samachar Nama
×

टीम में कौन नहीं चाहता था कि रोहित उठाये विश्व कप, क्या टीम है एकजुट 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम की पोल खुल गई है। खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ना तो भारत के बल्लेबाज चले और ना ही गेंदबाज। यही नहीं मैदान पर जैसी बॉडी लैग्वेंज खिलाड़ियों की थी, उससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ने लड़ने से पहले ही हार मान ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के लिए भारतीय खिलाड़ी ऊर्जावान नहीं दिखे है।

कागजी के शेर फिर हुए ढेर, इनसे उम्मीद करना बेकार
 

https://samacharnama.com/

पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अलग अंदाज में खेली, लेकिन फाइनल मैच के दृश्य बहुत कुछ कहते हैं । सवाल है कि क्या ड्रेसिंग रूम में तो सबकुछ ठीक था ? भारतीय टीम में एकजुटता थी या नहीं ? ऐसे तमाम सवाल हैं!

"रोते बिलकते गम में तड़पते" इन फैंस को देख आंसू नहीं रोक पाएगें आप

https://samacharnama.com/

पिछले विश्व कप में जब भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में हार के बाद बाहर हुई थी। तब टीम में गुटबाजी की ख़बरें आई थी! हालांकि इस बार ऐसा है या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है। पिछले विश्व कप में विराट कोहली का बतौर कप्तान खिताबी सपना टूटा था और इसके बाद उनसे कप्तानी छीन ली  गई थी, वहीं इस बार रोहित शर्मा का भी बतौर कप्तान खिताबी सपना टूटा है।

PM मोदी के सामने आखिर क्यों टीम इंडिया ने किया शर्मनाक प्रदर्शन 
 

https://samacharnama.com/

अंतर यही है कि विराट की कप्तानी में सेमीफाइनल तक का सफर भारत ने तय किया था और रोहित की कप्तानी में फाइनल का सफर ।विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय टीम को जैसी हार मिली है, उस पर फैंस भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।एक कड़ा मुकाबला देखने को नहीं मिला और ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा अंदाज में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली । भारत का जहां तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूटा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने  छठी बार ट्रॉफी जीती है।

https://samacharnama.com/

Share this story