Samachar Nama
×

कागजी के शेर फिर हुए ढेर, इनसे उम्मीद करना बेकार
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी कागजी शेर साबित हुए। खासतौर से पूरे टूर्नामेंट में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दबदबा रहा है, लेकिन फाइनल मैच में फिर भी हार का सामना करना पड़ा। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली और इसके साथ ही उसका खिताब जीतने सपना भी चकनाचूर हो गया।

"रोते बिलकते गम में तड़पते" इन फैंस को देख आंसू नहीं रोक पाएगें आप

https://samacharnama.com/

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत भारत की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पूरी टीम 240 रन बना सकी। केएल राहुल ने 107 गेंद में 66 रन की धीमी पारी खेली, जिसने टीम पर दबाव बढ़ाया। विराट कोहली भी 63 गेंद में 54 रन बना सके, वहीं रोहित शर्मा 31 गेंद में 47 रन बना सके। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और सूर्यकुमार यादव 18 रन ही बना सके।

PM मोदी के सामने आखिर क्यों टीम इंडिया ने किया शर्मनाक प्रदर्शन 
 

https://samacharnama.com/

भारत की खराब बल्लेबाजी की पीछे पिच को दोष दिया जा रहा है, लेकिन सवाल है कि इस मैदान पर ट्रेविस हेड ने दूसरी पारी में कैसे शतक जड़ दिया। कंगारू टीम ने ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशाने के अर्धशतक के दम पर ही लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल किया।

आखिर भारत के इतना धीमा खेलने के पीछे थी कोई अंदरूनी साजिश
 

https://samacharnama.com/

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती विकेट जल्द गंवाए थे, लेकिन कंगारू खिलाड़ियों ने दबाव को झेलते हुए इस जीत के लक्ष्य को हासिल किया।मुकाबले में भारत के गेंदबाजों का भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं रहा, वह टीम के लिए समय पर विकेट निकालकर नहीं दे सके। बुमराह ने दो विकेट और शमी और सिराज ने एक-एक विकेट चटकाया।

Share this story