मैदान के बाहर Virat Kohli ने रचा इतिहास, ट्विटर पर हासिल कर ली यह बड़ी उपलब्धि
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विराट कोहली किसी ने किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं। अक्सर मैदान पर इतिहास रचने वाले विराट कोहली ने अब अब मैदान के बाहर बड़ा कारनामा करके महफिल लूट ली है। विराट कोहली ने ट्विटर ( जो अब एक्स) पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। किंग कोहली इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो किए जाने वाले 18वें व्यक्ति बन गए हैं।
T20 World Cup 2024 के बीच फैंस के लिए बुरी ख़बर, टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास
बता दें कि विराट कोहली भारत के एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विराट कोहली के इस वक्त ट्विटर पर 63.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो फुटबॉलर नेमार के बराबर हैं।वहीं विश्व में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले व्यक्ति एलोन मस्क हैं जो खुद एक्स के मालिक हैं।भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विराट कोहली ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शीर्ष 20 व्यक्तियों में शामिल दो एशियाई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली इन दिनों टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका में हैं।
बता दें कि टी 20 विश्व कप का आयोजन 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहा है।टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेलेगी।
Gautam Gambhir बनना चाहते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने मानी खिलाड़ी की सभी शर्तें
हाल ही में विराट कोहली ने आईपीएल 2024 सीजन में अपनी टीम आरसीबी के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।माना जा रहा है कि टी 20 विश्व कप में भी विराट कोहली लय जारी रख सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली ने आईपीएल के 17 वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप जीती थी।विराट कोहली ने 741 रन बनाए थे और इस दौरान एक शतक भी जड़ा था।
Virat Kohli becomes the 18th most followed person on Twitter/X.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2024
- PM Narendra Modi and Virat Kohli are the only two Asians in the Top 20 of the most followed person. pic.twitter.com/h6yczVDarS
Virat Kohli becomes the 18th most followed person on Twitter/X.
- PM Narendra Modi and Virat Kohli are the only two Asians in the Top 20 of the most followed person. pic.twitter.com/h6yczVDarS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2024