Gautam Gambhir बनना चाहते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने मानी खिलाड़ी की सभी शर्तें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।गौतम गंभीर ने केकेआर को जब से मेंटोर रहते हुए आईपीएल 2024 में चैंपियन बनाया है तब से उनके टीम इंडिया के कोच बनने की चर्चा चल रही है। बता दें कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।ऐसे में सामने आया है। गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं और इसके लिए खिलाड़ी की शर्तें बीसीसीआई ने मान ली हैं।गौतम गंभीर का कहना है कि भारतीय टीम का हेड कोच बनने से बड़ा सम्मान कुछ नहीं हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर ने हेड कोच बनने के लिए 5 शर्तें रखी थीं। अब कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने उनकी सभी शर्ते मान ली हैं और ऐसे में वह टीम इंडिया के नए कोच बन सकते हैं। बीते दिन गौतम गंभीर से एक छोटे बच्चे ने यह सवाल किया था कि क्या आप टीम इंडिया के हेड कोच बनना चाहते हैं और अगर आप हेड कोच बनते हैं तो टीम इंडिया को विश्व कप जिताने के लिए क्या करेंगे।
T20 world Cup 2024 के तीसरे ही मैच में देखने को मिला सुपर ओवर, नामीबिया ने ओमान को रौंदा
गौतम गंभीर ने इस सवाल के जवाब में कहा,भारतीय टीम का हेड कोच बनना बहुत बड़ी बात है। टीम इंडिया का हेड कोच बनने का अर्थ है कि 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करना, इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ नहीं हो सकती है।
गंभीर ने यह भी कहा कि भारत को विश्व कप सिर्फ मैं नहीं जिता पाऊंगा, इसके लिए भारत के 140 करोड़ लोगों को प्रार्थना करना होगा।आप सभी प्रार्थना कीजिएगा और हम निडर होकर अच्छा खेलेंगे, तो टीम इंडिया विश्व कप जरूर जीतेगी।बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों टी 20 विश्व कप के लिए अमेरिका में हैं। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल जाएगा।
Gautam Gambhir said, "I would love to coach the Indian team. There is no bigger honour than coaching your national team". pic.twitter.com/YQGyrd8CTZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2024
Gautam Gambhir said, "I would love to coach the Indian team. There is no bigger honour than coaching your national team". pic.twitter.com/YQGyrd8CTZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2024