Samachar Nama
×

T20 World Cup 2024 के बीच फैंस के लिए बुरी ख़बर, टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप के बीच भारतीय टीम को झटका देने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी केदार जादव ने क्रिकेट के सभीप्रारूप से संन्यास ले लिया है।अब वह टीम इंडिया की जर्सी में भी खेलते नजर नहीं आएँगे। बता दें कि केदार जादव लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी की संभावनाएं खत्म हो चुकी थीं।केदार जादव ने सोशल मीडिया के जरिए तमाम फैंस को अपने संन्यास की जानकारी दी है।

Rohit Sharma को बस  3 SIX की दरकार, टी 20 विश्व कप के पहले ही मैच में बना डालेंगे छक्कों का महारिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/


 

बता दें कि केदार जादव ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। केदार जाधव ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूप से रिटायर माना जाए।

Gautam Gambhir  बनना चाहते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, बीसीसीआई ने मानी खिलाड़ी की सभी शर्तें 
https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

केदार जादव के करियर की बात करें तो ज्यादा लंबा नहीं नहीं रहा। केदार जाधव ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं।

T20 World Cup 2024 भारत को मात देने के लिए पाक कप्तान बाबर आजम ने बनाया प्लान, ऐसे रोहित एंड कंपनी को देंगे चुनौती 
 

https://samacharnama.com/

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 101.60 का रहा है। केदार जाधव ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। केदार जाधव वनडे में फिरकी से कमाल करते हुए नजर आए और उन्होंने 27 विकेट झटके।वहं साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में डेब्यू किया।भारत के लिए 9 टी 20 मैचों में वह 20.33 की औसत से 122 रन बना सके। 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags