ODI World Cup इतिहास के सबसे सफल कप्तान, टॉप 5 की लिस्ट में दो भारतीय
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप में अब तक कई टीमों का जलवा रहा है।सबसे ज्यादा पांच बार खिताब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता है। वैसे हम यहां विश्व कप इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की बात कर रहे हैं।
ODI World Cup में भारत को कभी नहीं हरा सकता है पाकिस्तान, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग विश्व कप के सबसे सफल कप्तान रहे हैं, जिन्होंने कंगारू टीम को वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया। रिकी पोंटिंग ने वनडे विश्व कप के 29 मैचों के तहत कप्तानी की,जिसमें से उन्हें 26 में जीत मिलीं।वहीं दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा ।पोंटिंग का जीत प्रतिशत 92.85 का रहा है।
ODI World Cup इतिहास की ये हैं सबसे बड़ी साझेदारियां, जानिए किन बल्लेबाजों ने की

स्टीफन फ्लेमिंग-न्यूजीलैंड के दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग की गिनती भी विश्व कप के सफल कप्तानों में होती है।स्टीफन फ्लेमिंग ने विश्व के 27 मैचों के तहत कप्तानी की, जिसमें 16 के तहत जीत मिली, वहीं 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 61.53 का जीत प्रतिशत उनका रहा है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन - भारत के इस दिग्गज का करियर फिक्सिंग मामले में फंसकर खत्म हुआ था।लेकिन अजहरुद्दीन ने अपनी कप्तानी का जलवा भारत के लिए दिखाया।मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने खेले 23 मैचों में 10 के तहत जीत दर्ज की,वहीं 12 मुकाबलों में हार मिली। उनका जीत का प्रतिशत 45.45 का रहा।

इमरान खान - पाकिस्तान के इमरान खान भी विश्व कप के सफल कप्तानों में से एक रहे ।उन्होंने 1992 में पाकिस्तान को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।इमरान खान ने विश्व कप में 22 मैच खेले, जिसमें से 14 के तहत जीत दर्ज की।वहीं 8 मुकाबलों में हार मिली।इमरान खान का 63.63 जीत प्रतिशत है।

महेंद्र सिंह धोनी - भारत के महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सफलत्तम कप्तानों में होती है। धोनी ने अपने कप्तानी के दौरान 17 मैचों के तहत विश्व कप में भारत का नेतृत्व किया।इन मैचों में से 14 के तहत जीत दर्ज की।वहीं दो मैचों में हार मिली।उनका जीत प्रतिशत 85.29 का रहा ।धोनी ने साल 2011 में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।


