Samachar Nama
×

ODI World Cup में भारत को कभी नहीं हरा सकता है पाकिस्तान, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
 

IND vs PAK1333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। घर में हो रहे इस टूर्नामेंट के तहत भारतीय टीम जीत की प्रबल दावेदार है।

ODI World Cup इतिहास की ये हैं सबसे बड़ी साझेदारियां, जानिए किन बल्लेबाजों ने की 
 

PAK---11-1111

वनडे विश्व कप की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त है।भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप में अब तक कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से सभी सात मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं।भारत ने 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 के सभी सात वनडे मैचों में बुरी तरह हराया है।

 ODI WC 2023, Ind vs Pak, पाकिस्तानी गेंदबाज के ससुर ने कोहली सें संग फोटो लेने की जताई ख्वाहिश, कहा -मुझे मोहब्बत है विराट से

IND vs PAK: टीम इंडिया पर पोस्ट कर पाकिस्तान के पूर्व PM ने ले ली बडी मुसीबत, फैंस ने जमकर सुनाई खरी खोटी

आखिरी बार 2019 विश्व कप मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को89 रनों से डीएलएस मेथर्ड से मात दी थी।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे, बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।

 ODI World Cup के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सर्वाधिक छक्के, जानिए कौन है सिक्सर किंग

IND vs PAK Asia Cup 2023 LIVE 77777711111111.JPG

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई है।बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ 134 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 56 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान की बात करें तो उसने भारत के खिलाफ 73 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है।आखिरी बार 10 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत ने पाकिस्तान को 7 बार हराया है।जबकि सिर्फ दो मुकाबलों में ही पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है।पाकिस्तान ने भारत को आखिरी  बार वनडे में साल 2017 में हराया था। ये मैच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल था।पाकिस्तान ने इस मैच में भारत को 180 रनों से हराया था। ind vs sl,live score,india vs sri lanka,ind vs sl live,cricket score,ind vs sl live score,india vs sri lanka live,sl vs ind,ind vs sl live scores,live cricket score,sl vs ind live score,sri lanka vs india live,ind vs pak live score,india vs sl live score,live cricket scores,ind vs sl dream11,sl vs ind dream11,match score,ind vs sl live stream,ind vs sl dream11 team,ind vs sl asia cup live,sl vs ind live,asia cup live score

Share this story