Samachar Nama
×

ODI WC 2023, Ind vs Pak, पाकिस्तानी गेंदबाज के ससुर ने कोहली सें संग फोटो लेने की जताई ख्वाहिश, कहा -मुझे मोहब्बत है विराट से

world cup 2023 pak team67777799000

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान की टीम इन दिनों विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत दौरे पर है। विश्व कप जहां 5 अक्टूबर से शुरु होगा, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाएगा।टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज के ससुर ने विराट कोहली के संग फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई है।

ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा 'जीरो' पर आउट होने वाले टॉप 5 प्लेयर, देखें यहां लिस्ट
 

world cup 2023 pak team67777799000

बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की शादी भारत की लड़की से हुई है। उनकी पत्नी सामिया हरिणाया से हैं।सामिया के पिता लियाकत खान हैं, जो बेटी शादी के बाद से अब तक पाकिस्तान नहीं जा पाए हैं।लियाकत खान ने कहा, मेरी पत्नी 2021 में पाकिस्तान गई थी, जब मेरी बेटी पहले बच्चे को जन्म देने वाली थी।

 ODI World Cup के इतिहास में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं सर्वाधिक छक्के, जानिए कौन है सिक्सर किंग

pak

उम्मीद है कि हम अहमदाबाद में फिर मिलेंगे।बता दें कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के बाद में विश्व कप टीम में नसीम शाह की जगह एंट्री हुई। नसीम शाह चोट के बाद टीम से बाहर हुए हैं। लियाकत ने इस दौरान  कई बातें कहीं।

ODI World Cup के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रखने वाले बल्लेबाज, देखें टॉप 5 की लिस्ट
 

pak

उन्होंने अपनी बेटी की पसंद पर ऐतराज नहीं जताया और इसलिए हसन अली से शादी कर दी।अपनी इन बातों के बीच ही उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की ।मुझे नहीं लगता है कि इस युग में विराट कोहली से बेहतर कोई है।हां, फॉर्म में गिरावट थी, लेकिन वह वापस आ गई है।

pak

अब भी वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में नहीं हैं, लेकिन बाकियों से काफी आगे है। साथ ही कहा कि, मुझे लग रहा है कि वह विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनेंगे।जब मैं हसन अली से मिलूंगा तो उनसे अनुरोध कंगारू कि वह मुझे अपनी टीम के खिलाड़ियों से भी मिलवाने  में मदद करें। मैं विराट कोहली के साथ एक फोटो लेना चाहता हूं और राहुल द्रविड़ को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं।

Share this story