Samachar Nama
×

T20 World Cup 2024 आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की तीन कमजोरियां हुईं उजागर, कप्तान रोहित की ना बढ़ जाए टेंशन
 

e

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया टी 20 विश्व कप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। बता दें कि टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी, लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम की कुछ कमजोरियां सामने आ गई हैं। बता दें कि भारत ने टी 20 विश्व कप की तैयारी के लिए एक जून को बांग्लादेश के खिलाफ वार्म अप मैच भी खेला था, जिसमें उसे जीत मिली थी।बांग्लादेश को भले ही भारतीय टीम ने हरा दिया हो, लेकिन उसे आयरलैंड से कड़ी चुनौती मिल सकती है।वहीं इसके बाद 9 जून को भारत का सामना पाकिस्तान से भी होना है।

T20 WC 2024 में अपने पहले मैच से पूर्व मुश्किल में कंगारू टीम, मैक्सवेल और स्टार्क की वजह से बढ़ी टेंशन
 

https://samacharnama.com/

 इस बीच टीम इंडिया की तीन कमजोरियां उजागर हुईं हैं। अगर भारतीय टीम इन तीन कमजोरियों पर काम करती है तो उसके लिए चुनौतियां कम हो जाएंगी।साथ ही टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने की राह भी आसान हो सकती है। माना जा रहा है कि भारत का जब सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों से होगा तो उसके लिए यह तीन कमजोरियां मुसीबत बन सकती हैं। ऐसे में रोहित एंड कंपनी को यह कमजोरियां हर हाल में दूर करनी होगी।

मैदान के बाहर Virat Kohli ने रचा इतिहास, ट्विटर पर हासिल कर ली यह बड़ी उपलब्धि
 

https://samacharnama.com/

भारत की कमजोरियों की बात करें तो विराट कोहली ने अभ्यास नहीं किया है, वह आईपीएल के ब्रेक के बाद सीधे मैदान पर उतरेंगे। उनकी फॉर्म टीम के लिए काफी मायने करेगी।

T20 World Cup 2024 के बीच फैंस के लिए बुरी ख़बर, टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी ने लिया संन्यास
 

https://samacharnama.com/

इसके अलावा रोहित शर्मा का टी20 विश्व कप में फॉर्म में रहना जरूर हो जाता है।वह कप्तान  रोहित शर्मा को मैच के लिए परफेक्ट प्लेइंग इलेवन चुननी होगी। विकेटकीपर बल्लेबाज के  रूप में पंत और संजू सैमसन में से किसी एक सही चुनाव करना होगा।
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags