आखिर क्यों ट्रेंड हो रहा है #BoycottIndoPakMatch, इस वजह से बुरी तरह भड़के लोग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 में शनिवार 14 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।मुकाबले से पहले भारत -पाक मैच के बहिष्कार की मांग उठ गई है।भारतीय फैंस एक्स प्लेटफॉर्म पर #BoycottIndoPakMatch ट्रेंड करा रहे हैं । दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं।
आखिर किस प्लान के साथ पाकिस्तान को चुनौती देगा हिंदुस्तान, महामुकाबले के लिए ऐसा होगा प्लेइंग XI

इसलिए दोनों देशों के लोगों के बीच भी कड़वाहट है। यही नहीं पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंक की गतिविधियों होती रहती हैं, जिनमें भारतीय जवान शहीद हो जाते हैं।इसलिए कुछ लोगों का मानना है कि आतंक फैलाने वाले देश के साथ क्रिकेट खेलना सही नहीं है।वैसे विश्व कप का आयोजन भारत ही कर रहा है और इसलिए उसकी मजबूरी है कि वह पाकिस्तान टीम की मेजबानी कर रहा है। वैसे भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है।
क्या क्रिकेट मैच के सट्टों में क्रिकेट बोर्ड भी होता है शामिल ?

पाकिस्तान की टीम 12 साल बाद भारत के दौरे पर है, जहां पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर मेहमान नवाजी की जा रही है।बीते दिनों ही पाकिस्तान टीम महामुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंची, जहां पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों पर फूल बरसाकर ढोल नागड़े और गरबा डांस के साथ स्वागत किया गया है।
आखिर कैसे चलता है सट्टा बाजार, कैसे फिक्स होते हैं मैच और खिलाड़ी ?

यही नहीं बीसीसीआई भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले एक कार्यक्रम भी करने जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड के स्टार परफॉर्म करेंगे। भारतीय लोगों को बीसीसीआई का यह करना पसंद नहीं है। बीसीसीआई के फैसले को काफी शर्मनाक बताया जा रहा है । साथ ही आरोप लग रहा है बीसीसीआई पैसों के लिए भारत और पाकिस्तान मैच से पहले फ्री मैच सेरेमनी कर रहा है।बता दें कि भारत और पाकिस्तान मैच के लिए कुछ फैंस में वैसे काफी क्रेज भी है।
Let us stand with our Soldiers
— Vimal Sharma (@VimalSh04389406) October 13, 2023
Let us stand with our Nation #BoycottIndoPakMatch pic.twitter.com/YCgUQPWmA4
What BCCI and Jay Shah have done in the honor of Pakistan team will not be tolerated at all.
— GURMEET 𝕏 (@GURmeetG9) October 13, 2023
Our soldiers are fighting bravely against Pakistan supported terrorists on the border.
#BoycottIndoPakMatch#BoycottIndoPakMatchpic.twitter.com/VvQY8HVP1wCricket match is nothing infront of our Soldiers.
— विवेक शुक्ला (@vivekcool007) October 13, 2023
Enemies are always enemy.
Shame on BCCI and Jay Shah
Pakistani doesn't deserve this type of welcome.#BoycottIndoPakMatch #INDvsPAK pic.twitter.com/S3gxZOvH1T— Daily Detect (@DailyDetect) October 13, 2023
🚨Breaking news🚨
Elon Musk change The like button to support #BoycottIndoPakMatch
Tap on ❤️ check yourself 😊
Shame on BCCI and Jay Shah 😠#BoycottIndoPakMatchpic.twitter.com/MWtiShMtRy


