Samachar Nama
×

आखिर किस प्लान के साथ पाकिस्तान को चुनौती देगा हिंदुस्तान, महामुकाबले के लिए ऐसा होगा प्लेइंग XI
 

IND vs PAK Asia Cup 2023 LIVE 77777711111111.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के तहत भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा, इसको लेकर सवाल बना हुआ है।दरअसल टीम इंडिया के सामने कई सारी चुनौतियां हैं। टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की फिटनेस पर सवाल बना है ।

क्या क्रिकेट मैच के सट्टों में क्रिकेट बोर्ड भी होता है शामिल ?
 

IND-NED---4-444.JPG

टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले शुभमन गिल डेंगू की चपेट में आए थे, हालांकि अब ठीक बताए जा रहे हैं।उन्होंने अहमदाबाद में अभ्यास भी किया है। भारत ने अपने खेले पहले दो मैचों में गिल की जगह ईशान किशन को ओपनिंग में मौका दिया था। अगर शुभमन गिल की वापसी नहीं हो पाती है तो फिर ईशान किशन ही पाकिस्तान के खिलाफ ही खेलेंगे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज उतारे थे।

आखिर कैसे चलता है सट्टा बाजार, कैसे फिक्स होते हैं मैच और खिलाड़ी ?
 

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने चेन्नई में लगा दी कंगारूओं की लंका, 36 साल में ऐसा जलवा दिखाने वाले बने पहले भारतीय स्पिनर

तब अश्विन, जडेजा और कुलदीप  यादव की स्पिन तिकड़ी उतारी थी।लेकिन इसके बाद दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ अश्विन को आराम देकर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था।अब पाकिस्तान के खिलाफ अश्विन की वापसी होगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है।

IND Vs PAK महामुकाबले में क्या बारिश का संकट, मौसम को लेकर आई बड़ी ख़बर
 

ind -4--44

दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी मौका मिलने काइंतेजार कर रहे हैं ।अहमदाबाद में शमी का रिकॉर्ड अच्छा है।इस मैदान पर आईपीएल में वह तहलका मचाचुके हैं ।कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद शमी को पाकिस्तान  के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को बाहर करके ही मौका दे सकते हैं।अगर ऐसा होता है तो  फिर टीम इंडिया  तीन तेज गेंदबाज और स्पिनर के साथ उतरेगी।नरेंद्र मोदी स्टेडियम में काफी पिचें हैं।ऐसे में किस पिच पर यह मैच खेला जाएगा, उसका ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन की रणनीति बनाएगी।
 

ind0010011-11.JPG

भारत का संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन/शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
 

Share this story