Live मैच में झगड़ा होने से मचा बवाल, Yuvraj Singh की इस खिलाड़ी के साथ हुई ‘तू-तू, मैं-मैं’, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को फाइनल में 6 विकेट से मात देकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में इंडिया मास्टर्स की जीत में बड़ा योगदान अंबाती रायडू ने दिया, जिन्होंने 59 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, साथ ही विनय कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। रायडू को दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच भी दिया गया।
IPL 2025 में MS Dhoni इतिहास रच मचाएंगे तहलका, बना डालेंगे ये महारिकॉर्ड
इस मैच के दौरान दिग्गज युवराज सिंह का वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी के साथ झगड़ा हुआ। हाइवोल्टेज मैच से जुड़ा हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर सनसनी मचाने का काम कर रहा है। फाइनल मैच में असली रोमांच उस वक्त देखने को मिला, जब युवराज सिंह और टीनो बेस्ट के बीच लाइव मैच के दौरान बहसबाजी हो गई।
IPL 2025 रोहित शर्मा के लिए काल बनता है ये घातक गेंदबाज, 8 बार कर चुका है आउट
इस दृश्य को देखकर फैंस रोमांच के सागर में गोते लगाने लगे। दोनों के बीच काफी देर तक बहसबाजी हुई। यहां तक कि ब्रायन लारा ने बीच में आकर दोनों के बीच हो रही लड़ाई को बंद करने की कोशिश की लेकिन वेस्टइंडीज दिग्गज टीनो बेस्ट लगातार युवी पर शब्दों से हमला करते जा रहे थे।
भारत या पाकिस्तान, कौन सी क्रिकेट टीम है बेहतर, PM Modi ने दिया जवाब, बताया बेस्ट फुटबॉलर का नाम
इस दौरान दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को शांत करने का लिए अंपायर को भी आना पड़ा। हालांकि बाद में युवराज सिंह ने टोनी बेस्ट के साथ मामला सुलझा लिया। लेकिन इस घटना से फैंस का काफी मनोरंजन हुआ और सोशल मीडिया पर भी जमकर रिएक्शन आए हैं। बता दें कि फाइनल मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके बाद इंडिया मास्टर्स की टीम ने 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। युवी ने मैच में 11 गेंद पर 13 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं, स्टुअर्ट बिन्नी ने 9 गेंद पर नाबाद 16 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। वहीं कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों में 25 रन की पारी का योगदान दिया।