Samachar Nama
×

WTC final 2023: मैच से पहले बड़ा बयान देकर Virat Kohli ने मचाया तहलका, जानिए क्या कुछ कहा
 

00---1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए भारतीय टीम तैयार है। इस मुकाबले के तहत विराट कोहली भी दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। मुकाबले से पहले विराट कोहली ने बड़ा बयान देकर सनसनी फैला दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से ओवल के मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा।  

WTC Final के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह
 

Virat 0-1-1-111111

 मैच से पहले विराट कोहली ने कहा कि, कंगारू टीम बहुत ही प्रतिस्पर्धी है।विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि, इंग्लैंड की स्विंग और सीम की परिस्थितियों में अहम है कि आप कैसी गेंद पर शॉट खेलना चाहते हैं। 

WTC Final : द ओवल में टॉस जीतकर लेना होगा यह फैसला, जानिए क्या रणनीति अपनाना सही साबित होगा
 

"Virat---1111" "Virat---11111111111111" "Virat---1111111"

एक बल्लेबाज के तौर पर चुनाव करना आसान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि, जो भी टीम पिच और परिस्थियों से तालमेल बिठाने में सक्षम होगी, उस टीम का मैच में दबदबा देखने को मिलेगा। बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।
"Virat---1111" "Virat---11111111111111" "Virat---1111111"

इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। विराट कोहली जैसी फॉर्म में चल रहे हैं, उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी निकल सकता है। बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 108 टेस्ट मैचों में 48.93 की औसत और 55.33 की स्ट्राइक रेट से 8416 रन बनाए हैं। इस दौरान 28 शतक और 28 अर्धशतक जड़ने में विराट कोहली कामयाब रहे हैं।वह 7 दोहरे शतक उनके बल्ले से निकले हैं। एक तरह से टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के आंकड़े शानदार हैं।

WTC फाइनल में किस परिस्थिति में किया जाएगा रिजर्व डे का इस्तेमाल, जानिए आखिर क्या है नियम
 

"Virat---1111" "Virat---11111111111111" "Virat---1111111"


 

Share this story