Samachar Nama
×

WTC Final : द ओवल में टॉस जीतकर लेना होगा यह फैसला, जानिए क्या रणनीति अपनाना सही साबित होगा
 

wtc0101011111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा।मुकाबले से पहले पिच को लेकर चर्चा चल रही है। ओवल से पिच की चौंकाने वाली तस्वीर आई है, जहां मैदान पर हरी घास दिख रही है। इसी बीच अब रणनीती को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि टॉस जीतकर टीमें क्या फैसला लेना चाहेंगी। रिपोर्ट में सामने आया है कि द ओवल की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है। 

WTC फाइनल में किस परिस्थिति में किया जाएगा रिजर्व डे का इस्तेमाल, जानिए आखिर क्या है नियम
 

 

-ind-vs-aus-oval-pitch-111111111111.JPG

 

बता दें कि द ओवल के मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 343 रन है, जो दूसरी पारी में 304 तक जाता है ।वहीं तीसरी पारी में औसत स्कोर 238  है । चौथी पारी का औसत स्कोर 156 है। यहां पर रोहित शर्मा और पैट कमिंस में से जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है।

WTC Final से पहले अचानक इस टीम में हुई दिग्गज की एंट्री, विरोधी टीम में मच जाएगी खलबली

-ind-vs-aus-oval-pitch-111111111111.JPG

तीसरी पारी से पिच स्पिनर्स के लिए भी मददगार हो सकती है। टीम इंडिया के बल्लेबाज तो यहां अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया अगर चौथी पारी में बल्‍लेबाजी करेगी तो मामला फंस भी सकता है। 

WTC Final 2023: टीम इंडिया को मिला जीत का फॉर्मूला, रोहित सेना को करना होगी ये काम 

-ind-vs-aus-oval-pitch-111111111111.JPG

फाइनल मैच में दोनों टीमों की रणनीति यही रहेगी कि वह पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर बनाएं ताकि विरोधी टीम पर दबाव बनाया जा सके। बता दें कि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा चक्रा है। पिछले चक्र  में  न्यूजीलैंड विजेता रही थी और भारत उपविजेता बनी थी।अब कौन सी टीम को जीत मिलती है , यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है।ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से खिताब अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहेगी।

-ind-vs-aus-oval-pitch-111111111111.JPG

Share this story