WTC फाइनल में किस परिस्थिति में किया जाएगा रिजर्व डे का इस्तेमाल, जानिए आखिर क्या है नियम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच लंदन के द ओवल में होने वाले इस मैच के लिए 12 जून को दिन को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि रिजर्व डे का इस्तेमाल कब किया जाएगा।
WTC Final से पहले अचानक इस टीम में हुई दिग्गज की एंट्री, विरोधी टीम में मच जाएगी खलबली

आईसीसी के नियम के तहत पांच दिन तक चलने वाले इस फाइनल मैच में अगर किसी भी दिन बारिश होती है और उससे परिणाम प्रभावित होता है और मैच को एक दिन के लिए आगे बढ़ाकर पूरा किया जाएगा। हर दिन 6 घंटे का खेल खेला जाएगा। यदि किसी कारण वश 5 दिनों में कुल 30 घंटे का खेल नहीं हो पाता है तब भी रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा।
WTC Final 2023: टीम इंडिया को मिला जीत का फॉर्मूला, रोहित सेना को करना होगी ये काम

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ड्रॉ होने की सूरत में दोनों टीमों को ज्वाइंट विनर घोषित किया जाएगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। हम यहां दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर गौर कर रहे हैं ।
WTC Final 2023 में Virat Kohli बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, महान खिलाड़ी को पीछे छोड़ने का है मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले गए हैं , जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 और भारत ने 32 मैच जीते हैं ।वहीं 29 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए और 1 टाई रहा है। ऐसे में इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें कि टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।


