Samachar Nama
×

WPL 2024 आरसीबी और मुंबई के बीच एलिमिनेटर मैच में होगी टक्कर, जानिए दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।महिला प्रीमियर लीग 2024 में शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच के तहत आरसीबी की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने वाली है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें फाइनल में पहुंचने के लिए जंग करेंगी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंच चुकी है। अब बस मुंबई और आरसीबी में से दूसरी टीम तय होनी बाकी है। शुक्रवार 15 मार्च को होने वाले मैच से पहले बड़ा सवाल यह है कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी में से कौन किस पर भारी पड़ेगा।

WPL 2024 में मुंबई और आरसीबी के बीच खिताबी मैच में पहुंचने की जंग, जानिए कब, कहां और कैसे मुकाबले को देख पाएंगे लाइव
 

https://samacharnama.com/

माना जा रहा है कि मुंबई और आरसीबी के बीच जबरदस्त टक्कर ही देखने को मिलेगी।मौजूदा सीरीज में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिनमें से चार के तहत जीत दर्ज की है। वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने खेले 8 मैचों में से पांच के तहत जीत दर्ज की।इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो लीग मैच खेले गए हैं, जिनमें एक मैच हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई ने जीता तो दूसरा आरसीबी जीतने में सफल रही ।

IPL 2024 के लिए RCB कैंप से कब जुड़ेंगे Virat Kohli, सामने आया बड़ा अपेडट
 

https://samacharnama.com/

पिछले सीजन के तहत भी दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, दोनों ही मैच तब मुंबई ने जीते थे। पुराने आंकड़ों के आधार पर यहां मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आता है।आरसीबी ने अपनी घातक खिलाड़ी एलिस पैरी के दम पर ही प्लेऑफ का सफर तय किया है।

Rishabh Pant की मैदान पर वापसी चमत्कार से कम नहीं, VIDEO में देखें 'मिरेकल मैन' की कमबैक स्टोरी
 

https://samacharnama.com/

उन्होंने 15 रन देकर 6 विकेट लेते हुए महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उसके बाद उन्होंने नाबाद 40 रन भी बनाए। पैरी की बदौलत मुंबई 19  ओवर में 113 रन पर सिमट गई, इसके जवाब में आरसीबी ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बनाकर सात विकेट से जीत हासिल की। शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच एलिस पैरी रहीं।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags