Samachar Nama
×

WPL 2024 में मुंबई और आरसीबी के बीच खिताबी मैच में पहुंचने की जंग, जानिए कब, कहां और कैसे मुकाबले को देख पाएंगे लाइव
 

WPL 2024 में मुंबई और आरसीबी के बीच खिताबी मैच में पहुंचने की जंग, जानिए कब, कहां और कैसे मुकाबले को देख पाएंगे लाइव

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।महिला प्रीमियर 2024 का सीजन अंतिम दौर में चल रहा है, जहां आरसीबी का सामना मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर मैच के तहत होने वाला है।दोनों टीमें शुक्रवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने -सामने होंगी। दिल्ली अंक तालिका में टॉप पर रही है और उसने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच होने वाले मैच से एक टीम खिताबी मुकाबले में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी।

IPL 2024 के लिए RCB कैंप से कब जुड़ेंगे Virat Kohli, सामने आया बड़ा अपेडट
 

https://samacharnama.com/

फाइनल मैच 17 मार्च को खेला जाएगा।मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। भारतीय फैंस जियो सिनेमा पर मुकाबले की  लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे।

Rishabh Pant की मैदान पर वापसी चमत्कार से कम नहीं, VIDEO में देखें 'मिरेकल मैन' की कमबैक स्टोरी
 

https://samacharnama.com/

जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में फैंस मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है।जानकारी के लिए बता दें कि फाइनल का टिकट कटा चुकी दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है।

Ranji Trophy मुंबई ने फाइनल में विदर्भ को धूल चटाई, 42 वीं बार जमाया खिताब पर कब्जा 
 

https://samacharnama.com/

दिल्ली ने अपने खेले 8 मुकाबलों में से 6 के तहत जीत दर्ज की।वहीं मुंबई इंडियंस 8 मैचों में से 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रही, जबकि स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी 8 मैचों में 8 प्वाइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनी है।इस बार महिला प्रीमियर लीग  में कई रोमांचक और कांटे की टक्कर के मैच देखने को मिले हैं। दिल्ली और आरसीबी के मैच में बैंगलोर को एक रन से रोमाचंक हार मिली थी। ऐसे कई मुकाबले में इस सीजन रहे हैं, जब फैंस की सांसे अटक गईं।अब एलिमिनेटर के तहत भी ऐसी ही करारी टक्कर देखने  को मिलने वाली है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags