Samachar Nama
×

IPL 2024 के लिए RCB कैंप से कब जुड़ेंगे Virat Kohli, सामने आया बड़ा अपेडट

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना आरसीबी से होने वाला है।धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अब तक आरसीबी के कैंप से नहीं जुड़े हैं।विराट कोहली दूसरे बच्चे के पिता बनने के चलते फिलहाल परिवार के साथ हैं। यही नहीं वह हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के तहत भी नहीं खेले थे। सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट कोहली आरसीबी से कब तक जुड़ेंगे।

Rishabh Pant की मैदान पर वापसी चमत्कार से कम नहीं, VIDEO में देखें 'मिरेकल मैन' की कमबैक स्टोरी
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि आरसीबी के अधिकांश घरेलू खिलाड़ी नए मुख्य कोच एंडी फ्लावर और क्रिकेट निदेशक मो. बोबाट के मार्गदर्शन में शिविर में पहुंच गए हैं।कप्तान फाफ डुप्लेसी और वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी  जोसेफ भी कैंप में शामिल हो गए हैं।

Ranji Trophy मुंबई ने फाइनल में विदर्भ को धूल चटाई, 42 वीं बार जमाया खिताब पर कब्जा 
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली कब आरसीबी से जुड़ने वाले हैं इसकी जानकारी निकलकर सामने आई है। सूत्रों ने कहा, विराट कोहली अगले कुछ दिन में पहुंचेंगे।कोहली टीम के सलाना कार्यक्रम आरसीबी अनबॉक्स’ में भी पहुंच सकते हैं।

IPL 2024 से पहले KKR के लिए बुरी ख़बर, पहले मैच से बाहर हो सकता है धाकड़ खिलाड़ी

https://samacharnama.com/

विराट कोहली अहम खिलाड़ी हैं और उनका जल्द टीम के लिए उपलब्ध होना जरूरी हो जाता है। बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में कोहली ने 14 मैचों में  53.25 की औसत से 639 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे।इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा । विराट कोहली ने आईपीएल में 237 मैच खेले हैं, जिनमें वह 7262 रन बना चुके हैं।आईपीएल में शतक और 50 अर्धशतक लगाने का कारनामा भी विराट ने किया हुआ है।उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2024 के तहत भी विराट कोहली का जलवा देखने को मिलेगा।

Ranji Trophy मुंबई ने फाइनल में विदर्भ को धूल चटाई, 42 वीं बार जमाया खिताब पर कब्जा 
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags