Samachar Nama
×

World Cup 2023 बिना दर्शकों के बीच होगी पाकिस्तान -न्यूजीलैंड का मैच, जानिए आखिर क्या है वजह
 

a

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।वनडे विश्व कप 2023 के शुरु होने से पहले 29 सितंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को वॉर्मअप मैच खेलना है। वनडे विश्व कप का वार्म-अप मैच बिना दर्शकों के खेला जाएगा।बीसीसीआई ने इसको लेकर अपडेट भी दिया है। एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर करते हुए बीसीसीआई ने बताया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 29 सितंबर को हैदराबाद में होने वाला अभ्यास मैच अब स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के अनुसार बंद दरवाजों के पीछे होगा।हैदराबाद पुलिस ने 29 सितंबर को विश्व कप के वार्म -अप मैच के लिए हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जाहिर की है।

Asian Games 2023 LIVE भारत के पास तीसरे दिन भी पदक जीतने का मौका, जानिए 26 सितंबर का कार्यक्रम
 

"pak vs nz8999" "pak vs nz8999111111111" "pak vs nz89991111111"

इस मुकाबले से पहले हैदराबाद में दो त्योहार गणेश विसर्जन और मिलाद उन नबी है। 29 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलन उन नबी के कारण दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।वनडे विश्व कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा।

 World Cup 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तानी टीम को मिला वीजा, जानिए कब तक भारत पहुंचेगी बाबर आजम की टीम
 

"pak vs nz8999" "pak vs nz8999111111111" "pak vs nz89991111111"

टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। कुल 48 मैच खेले जाएंगे।अब तक इसके 12 संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सर्वाधिक 5 बार विश्व कप जीता है।

World Cup 2023 की टीम में क्या Ashwin की होगी एंट्री, जानिए फिर कौन होगा बाहर 
 

"pak vs nz8999" "pak vs nz8999111111111" "pak vs nz89991111111"

इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया  ने 2-2 बार और श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने एक-एक  बार खिताब अपने नाम किया है।विश्व कप 2023 के मैच भारत के 10 शहरों के दस मैदानों पर ही खेले जाएंगे। विश्व कप के मैच जिन शहरों में खेले जाएंगे, उनमें इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे शामिल हैं।

भारतीय दिग्गज की World Cup 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेगी फाइनल में, पाकिस्तान होगी बाहर
 

PAK---11-1111
 

Share this story