Samachar Nama
×

World Cup 2023 की टीम में क्या Ashwin की होगी एंट्री, जानिए फिर कौन होगा बाहर 
 

Ashwin odi  0---1-1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। घातक स्पिनर आर अश्विन की अचानक 21 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में एंट्री हुई। यही नहीं वह ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाकर अब विश्व कप के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं।अश्विन ने विश्व कप से पहले मिले मौके का फायदा उठाकर खुद को साबित किया है।अनुभवी स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

भारतीय दिग्गज की World Cup 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेगी फाइनल में, पाकिस्तान होगी बाहर
 

Ashwin odi  0---1-1-111

इसके बाद इंदौर वनडे में रवि अश्विन ने 7 ओवर में 41 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। डेविड वॉर्नर समेत लैफ्ट हैंडेड बैट्समैन रवि अश्विन की गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए।अक्षर पटेल की चोट को देखते हुए अश्विन को भारतीय टीम में शामिल किया गया।

ODI World Cup 2023 के लिए भारत रवाना होने से पहले संकट में पाकिस्तानी टीम, इस बात को लेकर फंसा पेंच
 

Ashwin odi  0---1-1-111

अक्षर पटेल की फिटनेस पर अभी भी सवाल है, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे।ऐसे में अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल किए जाने की संभावना है।विश्व कप टीम में बतौर मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव हैं, साथ ही रविंद्र जडेजा शामिल हैं।

Asian Games 2023 में Team India ने जीता गोल्ड, Sachin Tendulkar ने खुशी जताते हुए दिया ऐसा रिएक्शन
 

Ashwin odi  0---1-1-111

वर्ल्ड कप टीम के लिए भारतीय टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं हैं।ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास ऑफ स्पिनर के तौर पर एक मात्र विकल्प आर अश्विन ही हैं।अश्विन काफी अनुभवी हैं और वह भारतीय पिचों पर कमाल कर सकते हैं।अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा है।वह तीनों ही प्रारूप के तहत खेले हैं।अगर वनडे करियर की बात करें तो अश्विन ने 115 वनडे मैचों में 155 विकेट लिए हैं।इस दौरान बल्ले से कमाल करे हुए 707 रन बनाए हैं।एक अर्धशतक उनके नाम दर्ज है।भारत के लिए वह ऑलराउंडर की भूमिका भी निभा लेते हैं।

Ashwin odi  0---1-1-111

Share this story