भारतीय दिग्गज की World Cup 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, ये चार टीमें पहुंचेगी फाइनल में, पाकिस्तान होगी बाहर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का बिगुल बजने में चंद दिन ही बाकी हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। विश्व कप के शुरु होने से पहले भविष्यवाणियों का दौर चल रहा है।पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी करके बताया है कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
ODI World Cup 2023 के लिए भारत रवाना होने से पहले संकट में पाकिस्तानी टीम, इस बात को लेकर फंसा पेंच

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर विश्व कप 2023 को लेकर अपना प्रेडिक्शन शेयर किया है और बताया कि उनके हिसाब से विश्व कप सेमीफाइनल में कौन सी टीमें पहुंचने वाली है।इरफान पठान ने न्यूजीलैंड की टीम को जगह नहीं दी, और साथ ही पाकिस्तान को बाहर रखा है।
Asian Games 2023 में Team India ने जीता गोल्ड, Sachin Tendulkar ने खुशी जताते हुए दिया ऐसा रिएक्शन

उन्होंने सबसे पहले भारत को चुना है जो दो बार विश्व कप जीत चुकी है। भारत ने सबसे पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी में खिताब जीता था, वहीं इसके बाद साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी जीती थी।वहीं इसके बाद इरफान पठान ने दक्षिण अफ्रीका को चुना है, जो अब तक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
Asian Games 2023 में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड को जगह दी है जो डिफेंडिंग चैंपियन है।वहीं सबसे आखिर में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जगह दी गई है। विश्व कप में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम की बात की जाती है तो ऑस्ट्रेलिया का नाम ही आता है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीता है। भारत की मेजबानी में होने वाले विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
My top 4 for this World Cup in india.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 25, 2023
1) INDIA
2) SOUTH AFRICA
3) ENGLAND
4) AUSTRALIA
what’s your guys ? #WorldCup2023


