Asian Games 2023 में Team India ने जीता गोल्ड, Sachin Tendulkar ने खुशी जताते हुए दिया ऐसा रिएक्शन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशियन गेम्स 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। भारत ने पहली बार गोल्ड पर कब्जा जमाया है। भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 19 रन से मात दी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है।फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स अपने -अपने अंदाज में खुशी का इजहार कर रहे हैं।
Asian Games 2023 में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल पर जमाया कब्जा

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी भारत की जीत पर रिएक्ट किया है।उन्होंने इसे एक असाधारण उपलब्धि करार दिया है।सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमारी महिला क्रिकेट टीम ने जबरदस्त कारनामा अंदाज दिया है!
IND vs AUS कप्तान से लेकर नंबर-11 तक, तीसरे वनडे में Team India की बदल जाएगी पूरी प्लेइंग XI

एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतना एक असाधारण उपलब्धि है और भी ऊंचाइयों को हासिल करती रहो। गोल्ड मेडल जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीमों को कई दिग्गजों ने बधाई दी है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, महिला टीम को हार्दिक बधाई, जिसने एशियन गेम्स में क्रिकेट में भारत के लिए पहले गोल्ड जीतकर इतिहास रचा! सभी खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए स्टैंडिंग ओवेशन ।
Shubman Gill ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन- विराट और बाबर को छोड़ दिया पीछे

आपके टैलेंट और टीम वर्क ने पूरे देश को बेहद गर्व से भर दिया है।भारत ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 116 रन जोड़े। स्मृति मंधाना ने 46 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 42 रन की पारी खेली।इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही जुटा पाई। तितास साधु ने कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में छह रन देकर तीन विकेट लिए। स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। लेग स्पिनर देविका वैद्य और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने एक-एक शिकार किया।

What a remarkable achievement by our Women’s Cricket Team! Winning gold🥇at the Asian Games is an extraordinary feat. Continue to soar to greater heights! 🇮🇳 #AsianGames pic.twitter.com/2Jv2xLaOZ5
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 25, 2023

