Asia Cup 2023 के लिए क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान, जानिए कहां खेला जाएगा IND VS PAK मैच
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2023 को लेकर स्थिति साफ हो गई है।शेड्यूल का ऐलान गुरुवार शाम को कर दिया गया है । एसीसी ने इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने पर मुहर लगा दी है। एशिया कप इस बार दो देशों में खेला जाएगा। पाकिस्तान में कुछ मैच खेले जाएंगे, वहीं श्रीलंका में भी मैच खेले जाएंगे। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या एशिया कप के लिए भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा ? और टीम इंडिया अपने मैच कहां खेलने वाली है।

एशिया कप के लिए छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है । हर ग्रुप से दो टीमें सुपर 4 चरण में खेलेंगी।इसके बाद टॉप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखे जाने की उम्मीद है ताकि13 मैचों की चैंपियनशिप में संभावित तीन बहुप्रतीक्षित भारत-पाक मुकाबले हो सकें। चैंपियनशिप के पाकिस्तान चरण का आयोजन स्थल लाहौर है।
Asia Cup 2023 में Rohit Sharma रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर होगा तेंदुलकर का खास कीर्तिमान

श्रीलंका के वेन्यू की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है।श्रीलंका में होने वाले मैचों के लिए शुरुआत में कोलंबो को निर्धारित किया गया था लेकिन मौसम को देखते हुए मैच कोहंबनटोटा और पल्लेकेल में मैच स्थानांतरित किए जा सकते हैं।
TNPL 2023: अश्विन ने दी थर्ड अंपायर के फैसले को चुनौती, एक गेंद पर दो बार लिया रिव्यू, देखें VIDEO

बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था।इसके बाद से एशिया कप के आयोजन पर संशय था। पाकिस्तान पहले एशिया कप के सभी मैच खुद की धरती पर करना चाहता था, लेकिन बीसीसीआई के आगे उसे झुकना पड़ा ।इस वजह से हाइब्रिड मॉडल के जरिए एशिया कप का आयोजन होगा।भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले भी श्रीलंका में ही खेले जाएंगे।टूर्नामेंट का फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा।

